Latest Posts

6/recent/ticker-posts

Blogger.com पर फ्री में Account कैसे बनाते है ? I How to create an account on Blogger.com for free in hindi

आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए blogger.com से संबंधित एक ऐसी जानकारी लेकर आए हैं, जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती हैं। जो लोग ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, या फिर ब्लॉगर में अपना खुद का ब्लॉग/वेबसाइट बनाना चाहते हैं। इसीलिए मैंने आपकी सारी समस्याओं को दूर करने के लिए Blogger.com पर फ्री में Account कैसे बनाते हैं? के बारे में विस्‍तार से बताने वाला हूं। इस कॉन्टेंट को अंत तक जरूर पढ़ना । मैं आपको पूरी विश्‍वास के साथ कह सकता हूं कि इस पोस्‍ट में आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। तो चलिए जानते हैं ब्लॉगर पर फ्री में अकाउंट कैसे बनाते हैं:        

Blogger.com पर फ्री में Account कैसे बनाते है ? I How to create an account on Blogger.com for free in hindi
Blogger.com

 ब्लॉगर पर अकाउंट बनाने के लिए क्या- क्या होना चाहिए?

(1) आपके पास में एक आपका पर्सनल e-mail ID होना चाहिए। 
(2) आपके पास में कोई भी एक अच्छा सा मोबाइल या लैपटॉप या टैबलेट या फिर डेस्कटॉप होना चाहिए।
(3) आपके पास में एक अच्छा इंटरनेट कनेक्टिविटी (Internet Connectivity)  होना चाहिए।

ब्‍लॉगर पर अकाउंट कैसे बनाये (How to create an account on Blogger.com) 

        ब्‍लॉगर पर फ्री में ब्‍लॉग बनाना कोई बड़ी बात नही है, यह बहुत ही आसान है। इस पर कोई भी ब्‍लॉग बना सकता है, इसमें कोई बंधन नही है। क्‍योंकि यह गूगल का प्रोडक्‍ट है तथा यह बिलकुल फ्री है। इस प्रकार ब्‍लॉग बनाने के लिए आपको कुछ आसान से स्‍टेप्स को फॉलो करना होगा। 

Blogger.com पर फ्री में Account कैसे बनाते है ?   I   How to create an account on Blogger.com for free in hindi

        अब आप Blogger.com पर Blog बनाने के लिए नीचे दिए गए कुछ आसान से स्‍टेप्स को (चित्र में दिखाये गये क्रमानुसार) फॉलो कीजिए। 

स्‍टेप:1 सबसे पहले आप कोई भी ब्राउजर को ओपन करके Blogger सर्च करें। 

स्‍टेप:2 अब Blogger.com पर क्लिक कीजिये।

स्‍टेप:3 अब आपको ब्‍लॉगर का एक नया पेज दिखाई देगा। जिसमें आपको SIGN IN और CREATE YOUR BLOG के दो ऑप्‍शन दिखाई देंगे। इनमें से आप किसी एक ऑप्‍शन पर क्लिक कीजिए।
 
स्‍टेप:4 अब आपको एक साइन इन (SIGN IN) का एक पेज दिखाई देगा। जिस में आप अपनी E-Mail ID को इंटर कीजिए। 

स्‍टेप:5 अब Next क्लिक कीजिए।

स्‍टेप:6 अब आपको पासवर्ड का एक पेज नजर आएगा। इसमें आप अपना Password इंटर करें।

स्‍टेप:7 अब Next क्लिक कीजिए।

अब आपके सामने ब्‍लॉग Title और यूआरएल Address का पेज दिखाई देगा। (जैसे कि चित्र में दिखाई दे रहा है।) 

Blogger.com पर फ्री में Account कैसे बनाते है ?   I   How to create an account on Blogger.com for free in hindi

स्‍टेप:8 अब आपको अपने ब्‍लॉग के लिए एक अच्‍छा सा Title  नाम देना है। ( जैसे उदाहरण के लिए मैनें अपने ब्‍लॉग टाइटल का नाम हिन्‍दी लोक किया है।)

स्‍टेप:9 अब Next क्लिक कीजिए।

स्‍टेप:10 अब आपको अपने ब्‍लॉग के लिए यूआरएल  Address देना है। ( जैसे उदाहरण के लिए मैनें अपने ब्‍लॉग का यूआरएल एड्रेस hindilokh.blogspot.com किया है।)

Note:- अगर आप जो ब्‍लॉग एड्रेस दे रहे हो उसके नीचे लाल अक्षरो में दिखा रहा है कि your blog address is not available तो इसका मतलब है कि आपने जो ब्‍लॉग एड्रेस दिया है वह एड्रेस पहले से किसी ने ले रखा है। उसमें आपको थोड़ा सा बदलाव करें। जैसे ही आप अपने ब्‍लॉग एड्रेस में बदलाव करेंगे। वैसे ही उसके नीचे your blog address is available लिखा दिखाई देने लगेगा। यानी कि आपने जो ब्‍लॉग एड्रेस दिया है वह किसी ने नही लिया है। अब आप SAVE पर क्लिक कर दीजिए। 

अब आपका Blogger.com पर फ्री वाला Account बनकर तैयार है। 

स्‍टेप:11 अब SAVE पर क्लिक कीजिए।

स्‍टेप:12 मोबाइल में कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है। जैसे आप चित्र में 12 नंबर को देख सकते है, इसमें आपको चार लाइनो पर क्लिक करने पर  +NEW POST, Posts, Stats, Comments, Earnings, Pages, Layout, Theme, Settings, Reading List और View blog के ऑप्‍शन दिखाई देते है।

स्‍टेप:13 डेस्‍कटॉप में कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है। जैसे आप चित्र में 13 नंबर को देख सकते है, इसमें आपको +NEW POST, Posts, Stats, Comments, Earnings, Pages, Layout, Theme, Settings, Reading List और View blog के ऑप्‍शन दिखाई देते है। 

अब आप चाहे तो कभी भी जब मन करें तब +NEW POST पर क्लिक करके कुछ कंटेट लिखकर पब्लिश कर सकते हो। 

        मुझे पूरा यकिन है कि Blogger.com पर फ्री में Account कैसे बनाते है ?    How to create an account on Blogger.com for free in hindi आपके लिए जरूर फायदेमंद साबित होगी। अगर आपको ये पोस्‍ट अच्‍छा लगा हो तो हमें जरूर बताये और अपने दोस्‍तो को भी शेयर करें। अगर इस पोस्‍ट से संबंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हैं तो मुझे कमेंट करके जरूर बताये।  

Post a Comment

0 Comments