Latest Posts

6/recent/ticker-posts

ब्‍लॉगर के हेडर में लोगो ईमेज कैसे लगाये। How to add Logo in Blogger blog


How to add Logo in Blogger blog- आज की इस पोस्‍ट में हम आपको बहुत ही बढि़या और यूनिक तरीके से बताने वाले है कि ब्लॉगर ब्‍लॉग में हेडर लोगो ईमेज कैसे लगाते है। लेकिन उससे हम आपको ये भी बताएंगे कि एक अच्‍छा लोगों फ्री में कैसे बनाते है, और फिर उसके बाद उसे कैसे अपने वेबसाइट में लगाते है। तो चलिए शुरू करते है-

ब्‍लॉगर के हेडर में लोगो ईमेज कैसे लगाये। How to add Logo in Blogger blog

लोगो क्‍या है
? What is Logo in Blogger

आपने देखा होगा कि चाहे वह कोई भी संस्‍था हो, कंपनी हो, ब्‍लॉगर और वर्डप्रेस हो इन सबकी अपनी-अपनी वेबसाइट होती है। और सबके पास में अपना एक ब्रांड नेम होता है यानी की पहचान होती है। जिसे हम Logo के नाम से जानते है। अब आपको तो पता चल ही गया होगा कि लोगो क्‍या है ? इसका मतलब ये कि आपकी वेबसाइट का Logo ही आपकी सबसे पहली नींव होती है। मेरा मतलब है आपका लोगो ही आपकी पहचान होती है।

अगर आप भी अपने Blogger वेबसाइट पर लोगों ईमेज लगाना चाहते है। तो इसके लिए आपको सबसे पहले तो एक अच्‍छा सा लोगो ईमेज डिजाइन करना होगा। अगर आपको नही पता कि ब्‍लॉग के लिए लोगों ईमेज कैसे बनाते है तो इसके लिए आपको बिलकुल भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, हम आपको बताएंगे कि फ्री में एक अच्‍छा लोगो ईमेज कैसे बनाते है। 

Blogger के लिए Logo Image कैसे बनाये।

अगर आप एक नए ब्‍लॉगर है तो ये जाहिर सी बात है कि आप भी अपने वेबसाइट के लिए एक अच्‍छा Logo Image लगाने की सोच रहे होंगे। लेकिन उससे पहले क्‍या आप ये जानते है कि ब्‍लॉगर वेबसाइट का लोगो ईमेज कैसे बनाते है। तो चलिए हम बताते है कि बिलकुल फ्री वाला Logo Image कैसे बनाते है।

  • सबसे पहले तो कोई भी ब्राउजर ओपन करके cooltext सर्च कीजिए
  • अब आप कूलटैक्‍स्‍ट के लिंंक https://cooltext.com/ पर क्लिक कीजिए।

ब्‍लॉगर के हेडर में लोगो ईमेज कैसे लगाये। How to add Logo in Blogger blog

Step1: अब आपको अपने लोगों के‍ लिए एक अच्‍छा लोगो डिजाइन को सिलेक्‍ट करे। 

Step 2: इसके बाद में अपने ब्‍लॉग का नाम लिखें जैसे कि मैंने हिन्‍दी लोक लिखा है।

Step 3: Create Logo पर क्लिक की‍जिए । 

ब्‍लॉगर के हेडर में लोगो ईमेज कैसे लगाये। How to add Logo in Blogger blog

Step 4: अब Download क्लिक कीजिए ।

अब आपका लोगो (Logo) डाउनलोड हो चुका है। 

खास बात:- अगर आप अपने ब्‍लॉग या वेबसाइट के लिए खुद से एक अच्‍छा लोगो क्रिएट करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से अपने वेबसाइट के लिए अच्‍छा लोगो बना सकते है।  

 ब्‍लॉगर के हेडर में लोगो ईमेज कैसे लगाये। How to add Logo in Blogger blog 

Step 0: सबसे पहले आप अपने ब्‍लॉग में Login कीजिए।

ब्‍लॉगर के हेडर में लोगो ईमेज कैसे लगाये। How to add Logo in Blogger blog

Step 1: अब आप Layout पर क्लिक कीजिए। (आप चित्र की मदद भी ले सकते है)

Step 2: अब आपको Main Header Logo में पेंसिल ऑइकान पर क्लिक करना है।  

ब्‍लॉगर के हेडर में लोगो ईमेज कैसे लगाये। How to add Logo in Blogger blog

Step 3: अब आपको अपने Blog Title का नाम लिखना है । जैसे मेरे ब्‍लॉग टाइटल का नाम ‘’हिन्‍दी लोक’’ (hindilokh) लिखा है ।

Step 4: अब आपको अपने ब्‍लॉग का एक छोटा सा Blog Description लिखना है।

Step 5: अब आपने जो लोगो ईमेज (Logo Image) बनाया है उसको अपलोड करने के लिए Choose File पर क्लिक कीजिए । और अपलोड कर दीजिए।

Step 6: अब आप Instead of title and description पर क्लिक कीजिए।

Step 7: अब Save कर दीजिए।

इसी प्रकार से आप मोबाइल व्‍यूह में Logo को को शो करने के लिए Mobile logo setting में जाकर से कर सकते है।

इस प्रकार अब आपका Logo Image लगकर पूरी तरह से तैयार है। आप चाहे तो View blog पर क्लिक करके Preview देख सकते है।

इन्‍हे भी पढ़े: 

आपने क्‍या सीखा:-

मुझे पूरा यकिन है कि आप अच्‍छी तरह से समझ गए है कि ब्‍लॉगर ब्‍लॉग में हेडर लोगो ईमेज कैसे लगाते है । How to add Logo in Blogger blog अगर आपको इस पोस्‍ट से कुछ नया सीखने को मिला और आपके लिए मददगार लगा तो इस पोस्ट को आप दूसरे लोगों काेे जरूर शेयर करें। तब तक के लिए आपका बहुत-बहुत धन्‍यवाद..........

Post a Comment

0 Comments