Latest Posts

6/recent/ticker-posts

Bing क्या है ? {What is Bing} बिंग की पूरी जानकारी।

अगर आप Blogger या Wordpress का इस्‍तेमाल करते है तो आपने Bing का नाम तो जरूर सुना ही होगा। लेकिन क्‍या आप ये जानते है कि बिंग क्‍या है। बिंग का इतिहास क्‍या है। बिंग का क्‍या मतलब होता है। आज हम आपको इसी विषय पर विस्‍तार से बताने वाले है कि Bing Kya Hai. तो आईये जानते है-

Bing क्या है ? {What is Bing} बिंग की पूरी जानकारी।


बिंग क्‍या है ? (What is Bing  in hindi)


Bing- बिंग एक वेब आधारित Search Engine है। जिसे Microsoft कॉर्पोरेशन के द्वारा विकसित किया गया है, और इसका संचालन भी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ही करती है। इसका उपयोग हम वैसे ही करते है जैसे अन्‍य सर्च इंजन में Web Pages को खोजने के लिए इस्‍तेमाल करते है। सिर्फ इतना ही नहीं इस बिंग के द्वारा हम News, Images, Audio,Videos, Maps, इत्‍यादि भी खोज सकते है। इसके पहले इसका नाम Live Search था। लेकिन बाद में इसके नाम को परिवर्तित करके इसका नाम Microsoft Bing रख दिया गया। जिसे हम Bing के नाम से भी जानते है।

Bing Search Engine के खास बिंदू

1)   बिंग क्‍या है ? (What is Bing)

2)   बिंग का क्‍या मतलब है ? (What does bing mean)

3)   बिंग का इतिहास क्‍या है ? (what is the history of bing)

4)   बिंग की क्‍या विशेषताएं है ? (What are the features of Bing)

5)   बिंग को अच्‍छा क्‍यों माना जाता है ? (Why is Bing considered good)

6)   बिंग को अच्‍छा क्‍यों नहीं माना जाता ? (Why Bing Isn't Good)

बिंग क्‍या है ? (What is Bing in hindi)

Bing या Microsoft Bing एक ऐसा Search Engine है, जिसका इस्‍तेमाल हम Internet पर वेबपेजो को खोजने के साथ-साथ फोटो, ऑडियों, विडियों, न्‍यूज, स्‍पोर्ट और मैप इत्‍यादि को भी सर्च करते है।

बिंग का क्‍या मतलब है ? (What does bing mean)

बिंग का मतलब यानी कि एक ऐसा सर्च इंजन जिसे माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन का सर्च इंजन भी कहा जाता है।

बिंग का इतिहास क्‍या है ? (what is the history of bing)

बिंग का इतिहास काफी पुराना है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा सन् 1998 में सबसे पहले MSN Search इंजन के नाम से बनाया गया था। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसमें  आवश्‍यक सुधार करते हुए इसके नामों में भी कई बार बदलाव किए गए। बिंग के नाम इस प्रकार है, MSN Search, Windows Live Search, Live Search, Bing अब हम आपको इनके नामों के बारे में भी बताते है।

[1] एमएसएन सर्च (MSN Search)

एमएसएन का पूरा नाम या फुलफॉर्म है माइक्रोसॉफ्ट नेटवर्क (Microsoft Network) जिसे सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा MSN Search इंजन के नाम से 1998 में बनाया गया था। जो कि वेब आ‍धारित सर्च इंजन था।

[2] विन्‍डोज लाइव सर्च (Windows Live Search)

विंडोज लाइव सर्च इंजन को 2006 में बनाया गया था। यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का एक ऐसा सर्च इंजन था जिसमें वेबपेज, फोटो, ऑडियों, विडियों और न्‍यूज के साथ-साथ अपने लोकल फाइल्‍स को भी सर्च किया जा सकता था।

[3] लाइव सर्च (Live Search)

माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें आवश्‍यक सुधार करते हुए फिर से इसे 2007 में लाइव सर्च इंजन के नाम से बनाया। यानी कि इसका नाम फिर बदल दिया गया।

[4] बिंग (Bing)

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने लाइव सर्च का नाम बदलकर फिर से सन् 2009 में इसका नाम Bing रख दिया। जो कि अब बिंग के नाम से जानी जाती है।

बिंग की क्‍या विशेषताएं है ? (What are the features of Bing)

बिंग सर्च इंजन की कई विशेषताएं है-

  • बिंग सर्च इंजन कि सबसे अच्‍छी विशेषता ये है कि इसमें वेबपेजों के अलावा इमेज, विडियो, ऑडियों, समाचार, खेल, मनोरंजन और मैप इत्‍यादि को बहुत ही आसानी से खोज सकते है।
  • बिंग की दूसरी सबसे अच्‍छी खासियत ये है कि हम जैसे ही बिंग को ओपन करते है तो इसके होमपेज में ही विडियों, फोटो, खेल, समाचार इत्‍यादि दिखाई देने लगते है।
  • बिंग सर्च इंजन अन्‍य सर्च इंजनों के मुकाबले यह सर्च इंजन बहुत अच्‍छा परिणाम देता है।
  • बिंग सर्च इंजन के होमपेज में हर दिन एक नया अपडेट दिखाई देता है।
  • बिंग के होमपेज में हर दिन लेटेस्‍ट समाचार, विडियों, फोटो, खेल स्‍कोर इत्‍यादि का प्रीव्‍यूह दिखाई देता है।
  • बिंग खोज परिणाम में माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर का इस्‍तेमाल करना बहुत ही आसान है।
  • बिंग सर्च इंजन में सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें विडियों सर्चिंग करना बहुत ही आसान और सबसे अच्‍छा है। क्‍योंकि इसके साथ-साथ विडियों का प्रिव्यूह को देखा भी जा सकता है और बहुत से अन्‍य विडियोज है जिन्‍हे पूरा भी देख सकते है।
  • बिंग सर्च इंजन इमेज सर्च के मामले में भी बहुत अच्‍छा परिणाम देता है और इतना ही नही इसमें इमेज से संबंधित और भी इमेज को सर्च कर सकते है, और उनका चयन भी करना भी बहुत ही आसान है।
  • इसकी एक और सबसे अच्‍छी बात वो ये है कि इसके होमपेज में उस दिन दुनिया में क्‍या हुआ था, क्‍या विशेष था। इत्‍यादि परिणाम देखने के लिए मिल जाता है।
  • बिंग खोज परिणामों में माइक्रोसॉफ्ट के एप्‍लीकेशन को सीधे नेवीगेट भी कर सकते है।
  • बिंग खरीदारी का भी एक अच्‍छा प्‍लेटफार्म है जिसकी मदद से वस्‍तुओं की कीमत को देख सकते है और उसे क्रय (Purchase) भी कर सकते है।
  • बिंग एक ऐसा सर्च इंजन है जिसके होमपेज में लेटेस्‍ट अपडेट दिखाई देते है, जबकि अन्‍य सर्च इंजनो में ऐसा कुछ भी दिखाई नही देता।

बिंग को अच्‍छा क्‍यों माना जाता है ? (Why is Bing considered good)

बिंग को सबसे अच्‍छा मानने के पीछे कई कारण है, क्‍योंकि बिंग में कई ऐसे फीचर्स है जो किसी अन्‍य सर्च इंजन में देखने को नहीं मिलते। इसीलिए बिंग सर्च इंजन को कई मामलों में बहुत ही अच्‍छा माना जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं इसके अतिरिक्‍त और भी बहुत से कारण है जो बिंग को सबसे बेहतर बनाते है-

(1) बिंग की सबसे अच्‍छी बात ये है कि इसके होमपेज पर ही अपने रूचि के अनुरूप समाचार, विडियों, वालपेपर, खेल स्‍कोर आदि दिखाई देने लगते है। 

(2) इमेज सर्च के मामले में बिंग सर्च इंजन अन्‍य सर्च इंजनों में सबसे अच्‍छा है। 

(3) बिंग विडियों सर्च के मामले में भी सबसे अच्‍छा परिणाम देता है। क्‍योंकि इसके माध्‍यम से विडियों का प्रिव्‍यूह बहुत ही आसानी से देखा जा सकता है। और इसके साथ ही कई विडियों को पूरा भी देखा जा सकता है। 

(4) बिंग हर दिन अपने होमपेज के वालपेपर को अपडेट करते रहता है इसलिए इसके होमपेज में प्रतिदिन अलग-अलग वालपेपर दिखाई देते है।  

(5) बिंग की एक और अच्‍छी बात ये है कि इसके द्वारा विन्‍डोज के लोकल फाइल्‍स और एप्‍लीकेशन को भी बहुत ही सरलता से ओपन किया जा सकता है।

बिंग को अच्‍छा क्‍यों नहीं माना जाता ? (Why Bing Isn't Good)

बिंग सर्च इंजन की अगर अन्‍य सर्च इंजनो से तुलना की जाये तो यह बहुत से ऐसे कारण है जिसकी वजह से इसे  अच्‍छा नही माना जाता है-

(1) बिंग सर्च इंजन में सबसे बड़ी खामी ये है कि ये अन्‍य सर्च इंजनों के मुकाबले इसकी खोज करने की गति बहुत ही कम है, जिसे हम Low Speed भी कह सकते है।

(2) बिंग में दूसरी चीज ये है कि इसकी इंडैक्सिंग स्‍पीड (Indexing Speed) बहुत ही धीमी है। जिसकी वजह से यूजर को अच्‍छे खोज परिणाम (Search Results) नही मिल पाते।

(3) बिंग की कार्यक्षमता और गुणवत्‍ता अन्‍य सर्च इंजनो की अपेक्षा बहुत ही कम है।

(4) बिंग में इंडैक्सिंग स्‍पीड स्‍लो होने के साथ ही ऐसे बहुत से कारण है जिसकी वजह से बहुत से वेबसाइट इसके डेटाबेस में उपलब्‍ध नही है, इसलिए यूजर जिसकी खोज करता है वह उसमें मिलना बहुत ही मुश्किल काम हो सकता है।

बिंग से जुड़े सवाल और जवाब   

सवाल: 1) Microsoft Bing के मालिक (Owner) कौन है ? 

जवाब- बिंग का ऑनर या मालिक  माइक्रोसॉफ्ट है !

सवाल: 2) Microsoft Bing को  कौन चलाता है ?

जवाब- बिंग को  खुद  माइक्रोसॉफ्ट  ही चलाता है  जो इसका मालिक  भी है ! 

सवाल: 3) Microsoft Bing को कब लांंच किया गया था  ?

जवाब-  Microsoft Bing को 1998 में लांंच किया गया था  !

सवाल: 4) MSN का फुलफॉर्म क्‍या है ?

जवाब- MSN का फुलफॉर्म  Microsoft Network है !

सवाल: 5) Bing को कितनी भाषाओं में इस्‍तेमाल किया जा सकता है ?

जवाब- बिंग सर्च इंजन में 40 भाषाओं की सुविधा उपलब्‍ध है !

इन्‍हे भी जरूर पढ़े:- 

निष्‍कर्ष-

अब आप अच्‍छे से समझ गए होगे कि Bing क्या है ? {What is Bing} बिंग की पूरी जानकारी। अगर आपको ये पोस्‍ट अच्‍छा लगा हो तो हमें कमेंट करके बताइये। और अपने दोस्‍तो को भी शेयर करें। तब तक के लिए आपका बहुत-बहुत धन्‍यवाद.....

Post a Comment

0 Comments