Latest Posts

6/recent/ticker-posts

IFMS-Cyber Treasury: MP Teasury Pay/Salary Slip I एमपी ट्रेजरी पे स्लिप डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप भी म.प्र. राज्य के किसी शासकीय विभाग या संस्था में कार्यरत सरकारी कर्मचारी/अधिकारी है, तो आप ये अवश्य जानते होंगे कि आईएफएमएस(IFMS) क्या हैं। लेकिन क्या आप ये जानते है कि IFMS MP Treasury Portal पर ऑनलाइन तरीके से Salary Slip/Pay Slip(वेतन पर्ची) को देखते कैसे हैं। 


IFMS-Cyber ​​Treasury: MP Teasury Pay/Salary Slip I How to Download MP Treasury Pay Slip?


कई बार ऐसा होता है कि बहुत से सरकारी कर्मचारी अपना Pay Slip(वेतन पर्ची) को देखना चाहते है और ये जानना चाहते है कि उन्हे हर महीने में मिलने वाली वेतन/सैलरी/पगार की क्या स्थिति हैं । या फिर हम ये भी कह सकते है कि उन्हे किस महीने में कितनी तनख्वाह मिली है । 

        म.प्र.शासन, वित्त विभाग द्वारा म.प्र. राज्य के सभी शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों के हितों की समस्या का समाधान करने के लिए IFMS नाम के पोर्टल को लॉन्च किया गया हैं । जिसका इस्तेमाल करके कोई भी शासकीय कर्मचारी या अधिकारी अपना लॉगिन और पासवर्ड के जरिए इसका इस्तेमाल कर सकता है ।

             👉  अपना Pay Slip देखने के लिए यहां क्लिक करें👈


 यदि आप भी IFMS पोर्टल से जुड़ी तमाम तरह की जानकारियां जैसे- आईएफएमएस(IFMS) क्या हैं। IFMS पर login कैसे करते है। IFMS का Password भूलने पर उसे Reset कैसे करते है। IFMS MP Treasury Portal पर ऑनलाइन तरीके से Salary Slip/Pay Slip(वेतन पर्ची) को कैसे डाउनलोड करते हैं। इन सब बातों को जानने के लिए आपको इस पोर्टल से संबंधित सभी जानकारियों को विस्तार से पढ़ना होगा। मुझे यकीन है कि आपके सभी सवालों का जवाब आपको यहां पर मिल जायेगा। तो आईये जानते है- 


IFMS MP Treasury Portal का संक्षिप्त विवरण 


Portal : MP Treasury (IFMS) [एमपी. ट्रेजरी]

Official Website : mptreasury.gov.in 

State : Madhya Pradesh (मध्यप्रदेश)

Service : Salary/Slip Download, TA/DA/LA, Personal/ Family/Nominee Details, Loan, GPF, NOC, Transfer, Medical Service etc.  

Authority By : Govt. of MP. (म.प्र. शासन)

Service for : Govt. Employee for MP. (म.प्र. के शासकीय कर्मचारियों के लिए)

Helpline No. : 18004198244


आईएफएमएस(ifms) क्या  हैं ?


आईएफएमएस(ifms) म.प्र.शासन, वित्त विभाग के द्वारा लॉन्च  किया गया एक पोर्टल है, जिसे ‘’IFMS’’ के नाम से भी जाना जाता है । इस पोर्टल में म.प्र. राज्य के सभी शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों की व्यक्तिगत जानकारी और शासकीय सेवाओं से संबंधित रेकॉर्ड को एकत्रित करके रखा जाता है।  

    इस पोर्टल पर वह सभी सुविधाएं उपलब्ध है, जिसका इस्तेमाल करके कोई भी कर्मचारी अपने व्यक्तिगत विवरणों को देख सकता है, उसमें किसी प्रकार की गलती होने पर उसमें सुधार भी कर सकता है। और इतना ही नही IFMS MP Treasury Portal पर ऑनलाइन तरीके से अपनी Pay Slip(वेतन पर्ची) को डाउनलोड भी कर सकता हैं। इसके अलावा इसमें और भी कई तरह की अन्य  कार्यो की जानकारी उपलब्ध है। 

    लेकिन इन सब बातों को देखने के लिए सबसे पहले तो संबंधित कर्मचारी को उसके विभाग के द्वारा उसे अस्थायी User ID और Password दिया जाता है । उसके बाद IFMS पोर्टल पर दिए गए यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करना पड़ता है। और फिर उस पासवर्ड को Reset करके एक नया Password बनाना होता है ।

    यदि आप नहीं जानते कि IFMS पोर्टल पर Password कैसे Reset करते है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्‍स को फॉलों कीजिए- 


IFMS MP Treasury पर Password कैसे Reset करते है ? 


1- सबसे पहले कोई भी ब्राउजर ओपन करके ifms सर्च करें ।

2- अब IFMS की ऑफिसियल वेबसाइट के सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक करें ।

3- अब IFMS का होमपेज दिखाई देगा, उसमें Forget Password?/पासवर्ड भूल गए? पर क्लिक करें।


IFMS-Cyber Treasury:  MP Teasury Pay/Salary Slip I एमपी ट्रेजरी पे स्लिप डाउनलोड कैसे करें?


4- यहां अपनी भाषा का चयन करें । और User ID के खाली बॉक्स में अपना Employee Code को दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक कीजिए ।

5- अब आपने जो भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिया होगा उस नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा । उस OTP को दर्ज कीजिए और Verify OTP पर क्लिक कीजिए । 

6- इतना करने के बाद में आपको एक Temporary Password दिखाई देगा, उसे आप कहीं पर लिखकर रख लिजिए । और logout पर क्लिक कारिए ।

7- अब आप फिर से ifms login पेज में जाये और अपनी User ID और Temporary Password को दर्ज कीजिए। 

8- अब जो Captcha Code दिखाई दे रहा है उसे दर्ज करें । और login बटन पर क्लिक कीजिए ।  

9- अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा । अब आपको Old Password में वहीं (Temporary Password) दर्ज करना है जो आपने इसके पहले किया था ।

10- अब आपसे नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायेगा। आप New Password में अपने पसंद का पासवर्ड दर्ज करिए। (नोट- आपका पासवर्ड 8 से 16 कैरेक्टर में होना चाहिए जिसमें कैपीटल/स्माल (लेटर, सिम्बोल, नंबर का होना आवश्यक है।)  

11- अब आपको Confirm Password में फिर से वहीं पासवर्ड दर्ज करना है जो आपने अभी दर्ज किया था। और अब Save बटन पर क्लिक कर दीजिए ।

अब आपका पासवर्ड पूरी तरह से रीसेट हो गया है।  

 

IFMS MP Treasury Portal पर ऑनलाइन Salary Slip/Pay Slip(वेतन पर्ची) को डाउनलोड कैसे करें ?


IFMS-Cyber ​​Treasury: MP Teasury Pay/Salary Slip I How to Download MP Treasury Pay Slip?


(1) सबसे पहले आप कोई भी ब्राउजर ओपन करके ifms डालकर सर्च करें ।

(2) अब आप IFMS के ऑफिसियल वेबसाइट के सबसे पहले दिख रहे लिंक mptreasury.gov.in पर क्लिक कीजिए। 

(3) अब पोर्टल पर लॉगिन होने के लिए अपनी User ID और Password को दर्ज करिए।  

(4) अब सामने दिख रहे Captcha कोड को दर्ज करिए और login बटन पर क्लिक कीजिए ।  

(5) अब आपके सामने IFMS MP के Dashboard का एक पेज दिखाई देगा। 

(6) इसमें आपको एक HRMIS HOME वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आप उस पर क्लिक करिए।

(7) अब आपको इसमें Report वाले मेन्यू् के दो रिपोर्ट नजर आयेगे- [A] Employee Payslip Report, [B] Annual Salary Statement

(8) अगर आप अपनी Payslip या वेतन पर्ची के विवरण को महीने के हिसाब से देखना चाहते है तो Employee Payslip Report का चयन करिए ।

(9) अगर आप अपनी Payslip या वेतन पर्ची के विवरण को साल या वार्षिकी के हिसाब से देखना चाहते है तो Annual Salary Statement का चयन करिए ।

अगर आप चाहे तो इतना करने के बाद में अपनी वेतन पर्ची या पे स्लिप को डाउनलोड भी कर सकते है । और इतना ही नही यदि आप चाहे तो Ctrl+P करके इसका प्रिन्ट आउट भी निकलवा सकते है।


IFMS MP Portal पर “Change Employee Profile Details” को कैसे दर्ज करें ?


1- सबसे पहले तो आप आईएफएमएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपनी यूजर आईडी से लॉगिन कर लिजिए। 

2- अब आप HRMIS HOME पर क्लिक कीजिए और अब ESS (Employee Self Service) पर क्लिक करिए।

3- अब आप e-Profile के ऑप्शन में Change Employee Profile पर क्लिक करिए।

4- अब आपके सामने एक पेज शो होगा। जिसे आपको सावधानी से भरना है।

5- अब आपको Update Employee Details के सामने बने चेक बॉक्स में टिक करना है। और फॉर्म को ध्यान से भरना है।

6- इस फॉर्म में सबसे पहले आपको नाम- Employee Code दर्ज करना है, फिर Date of Birth को दर्ज करना है, अपनी Category को दर्ज करना है, और फिर आपका जो भी Gender है, और अन्य विवरण को दर्ज करना है।

7- अब आपको आपका फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके निर्धारित स्थान पर अपलोड करना है । 

8- इतना करने के बाद Contact Details का चयन करिए और उन्हे  ध्यानपूर्वक भरिए। 

9- अब आप Valid Documents को सिलेक्ट  कीजिए और आप जो भी Details देना चाहते है उन्हे स्कैेन करके अपलोड कर दीजिए।

10- अब आप ‘’Save’’ करके ‘’Submit’’ बटन पर क्लिक कर दीजिए। 

इतना करने के बाद में आपको Request चला जायेगा और आपको शो होगा कि आपका Request  किसके पास गया है ।  


IFMS MP Portal पर Mobile Number और E-mail ID को कैसे बदले या Change/Update करें ?


अगर आप भी अपना Mobile Number और E-mail ID को Change/Update करना चाहते है तो बिना OTP Verify किए अपडेट कर सकते है, आपको बस नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है- 

1- सबसे पहले तो आप अपने लॉगिन आईडी से https://mptreasury.gov.in/IFMS/ में लॉगिन कर लिजिए।

2- अब आप “Change Profile Details” मेनू के सबमेन्यू “Contact Details” में जाये।

3- अब आपको “Mobile Number” और “Email” जो भी बदलना है उसके “Edit” वाले लिंक पर क्लिक कीजिए।

4- अब आपके सामने एक खाली बॉक्स  दिखाई देगा, उसमें आप नया Mobile No/Email को दर्ज करिए। और “Update” बटन पर क्लिक करिए।

5- इतना करने के बाद “Update Employee Contact Details” के खाली बॉक्स में टिक या चेक मार्क लगाईए। और अब “Submit” पर क्लिक करिए। 

अब आपका “Mobile Number” और “Email” अपडेट का रिक्वेस्ट दिखाई देगा। 

 

IFMS MP Portal पर कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध है ।


आईएफएमएस एमपी पोर्टल पर विभाग के द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधाएं उपलब्ध है जो कोई शासकीय कर्मचारी अपनी लॉगिन आईडी का इस्तेमाल करके इनका लाभ ले सकता है। 

1- No Objection Certificate (अनापत्ति प्रमाण पत्र) 

2- (GPF) General Provident Fund (सामान्य  भविष्य‍ निधि)  

3- Travelling Allowance (यात्रा भत्ता) 

4- Leave Application (छुट्टी के लिए आवेदन पत्र)

5- Medical Service (चिकित्सा सेवा) 

6- Loan (लोन/कर्ज) 

7- Request Cancellation (कैसिंल करने के लिए निवेदन) etc.


No Objection Certificate(NOC): इसके अंतर्गत किसी कर्मचारी के द्वारा जारी किया गया अनापत्ति प्रमाण पत्र होता है । यदि किसी कार्य में कोई अनापत्ति नही है तो उसे NOC प्रदान किया जाता है ।

(GPF) General Provident Fund: सामान्य भविष्य निधि का फण्ड सरकारी कर्मचारियों का होता है, इसमें कर्मचारियों के वेतन का कुछ हिस्सा  फण्ड के तौर पर जमा किया जाता है। और उस कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के समय नकद राशि के रूप में दिया जाता है।

Leave Application: इसमें कर्मचारियों के द्वारा लिए अवकाशों का पूरा विवरण होता है। जिसे हम छुट्टी के लिए आवेदन करना भी कहते है। 

Medical Service: इसमें शासकीय कर्मचारियों के लिए चिकित्सा  सुविधाएं जैसे कि अस्पताल और दवा का खर्च इत्यादि विवरण होता है । 

Loan: इसमें विभाग से कर्मचारियों के द्वारा लिए गए कर्ज और लोन अदा किए गए विवरणों से संबंधित जानकारी होती है। 

Request Cancellation: इसमें यदि कोई कर्मचारी किसी कारणवश अपने आवेदन को निरस्त करना चाहता है, तो वह इससे कर सकता है। 


  IFMS से संबंधित कुछ सवाल और जवाब


सवाल: IFMS का पूरा नाम या Full Form क्या है ? 

जवाब- IFMS का पूरा नाम या Full Form ‘’Integrated Financial Management System’’ है।

सवाल: IFMS का हिन्दी  में पूरा नाम क्या है ?

जवाब- IFMS का हिन्दी  में पूरा ‘’एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली’’ है ।

सवाल: IFMS पर कितनी भाषाओं को इस्तेमाल किया जा सकता है ? 

जवाब- सवाल: IFMS पर सिर्फ हिन्दी  और इंग्लिश दो ही भाषाओं का  इस्तेमाल किया जा सकता है ?

सवाल: IFMS का हेल्पलाइन नंबर क्या है ? 

जवाब- Helpline Number- 18004198244

सवाल: IFMS पर कर्मचारी अपना वेतन पर्ची किस प्रकार देख सकता है ? 

जवाब- आईएफएमएस पर कर्मचारी अपना वेतन पर्ची या पे स्लिप को दो प्रकार से देख सकता है। पहला हर महीने के हिसाब से और दूसरा पूरा साल के हिसाब से अपना वेतन विवरण को देख सकता है ।

निष्कर्ष:- 

इस प्रकार आपने जाना कि आईएफएमएस(IFMS) क्या हैं ? और IFMS MP Treasury Portal पर ऑनलाइन तरीके से Salary Slip/Pay Slip(वेतन पर्ची) को देखते हैं। अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंन्ट करके बताएं। हम आपकी मदद करेंगे। आप बने रहिए हमारे साथ तब तक के लिए धन्यवाद।  

Post a Comment

0 Comments