Latest Posts

6/recent/ticker-posts

खरगोन जिले में कितने तहसील हैं ? (Khargone Me Kitne Tehsil Hai)

Khargone District Tehsil List:- खरगोन जिले में कुल 11 तहसील है, और आज की इस पोस्‍ट में आप जानने वाले है कि खरगोन जिले में कितने तहसील है? (Khargone Me Kitne Tehsil Hai) अगर आप भी खरगोन जिले में कितनी तहसील है। (how many tehsil in Khargone district) के बारें में जानना चाहते है तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत जरूर पढ़े। हम आपको विस्‍तार से बताने वाले है, खरगोन जिले के तहसीलों की सूची (Khargone Tehsil List) के बारें में तो आईये जानते है खरगोन जिले में कौन-कौन सी तहसील है (Tehsil in Khargone District)  

खरगोन जिले में कितने तहसील हैं ? (Khargone Me Kitne Tehsil Hai)

खरगोन जिले में कितने तहसील है? Khargone Me Kitni Tehsil Hai

क्रमांक तहसीलों के नाम (हिन्दी में) Name of Tehsil (In English)
1 खरगोन Khargone
2 खरगोन नगर Khargone Town
3 कसरावद Kasrawad
4 महेश्वर Maheshwar
5 बड़वाह Barwaha
6 सनावद Sanawad
7 गोगवां Gogawa
8 भीकनगांव Bhikangaon
9 झिरन्या Jhirniya
10 भगवानपुरा Bhagwanpura
11 सेगांव Segaon

खरगोन जिले से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब 

क्रमांक सवाल जवाब
1 खरगोन जिले में कितने तहसील है ? खरगोन जिले में 11 तहसील है।
2 खरगोन जिले में कितने ब्लॉक है ? खरगोन जिले में 9 ब्लॉक है।
3 खरगोन जिला किस संभाग में आता है ? खरगोन जिला इंदौर संभाग में आता है।
4 खरगोन जिले में कुल कितने गांव है ? खरगोन जिले में लगभग 1520 गांव और 594 ग्राम पंचायत है ।
5 खरगोन का पिन कोड (Khargone Pin Code) क्या  है ? खरगोन का पिन कोड 451001 है ।
6 खरगोन जिले का पुराना नाम क्या है ? लोकमान्यताओं के मुताबिक कहा जाता है कि यहां पर नीम के पेड़ बहुतायात में पाएं जाते है इन्ही  नीम के पेड़ो आधार पर इसका नाम निमार एवं निमाड़ पड़ा। और बाद में खरगोन कर दिया गया। इसके पहले इसे वेस्ट निमाड़ के नाम से भी जाना जाता था।

Conclusion/निष्‍कर्ष 

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद अब आप अच्‍छी तरह से जान गए होगें कि खरगोन जिले में कितने तहसील है? (Khargone Me Kitne Tehsil Hai) अगर आपके मन में इस पोस्‍ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताईये। आपका बहुत बहुत धन्‍यवाद...... 


Post a Comment

0 Comments