Latest Posts

6/recent/ticker-posts

IRCTC User ID Account कैसे बनाये ?

RCTC ID कैसे बनाये ? आइआरसीटीसी पर Account या User ID बनाने की पूरी जानकारी   



आईआरसीटीसी (IRCTC) भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा विकसित किया गया एक वेबसाइट और एप्लिकेशन (App) है । इस एप्लिकेशन का इस्‍तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन या कम्‍प्‍यूटर के माध्‍यम से ऑनलाइन रेलवे टिकट, लाइव स्‍टेट्स, पीएनआर की स्थिति, औेर टिकट कैंसिल भी कर सकते है। 


IRCTC ID कैसे बनाये ?


लेकिन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) की इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले  इसकी आधिकारिक वेबसाइट या एप्लिकेशन पर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा।


अगर आपको नही पता कि IRCTC पर रजिस्‍ट्रेशन कैसे करते हैं तो आपको चिंता करने की कोई आवश्‍यकता नहीं है क्‍योंकि आज के इस पोस्‍ट में हम आपको पूरी विस्‍तार से जानकारी बताने वाले है कि IRCTC ID कैसे बनाये ? आईआरसीटीसी पोर्टल से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कैसे करते है? 


कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि अचानक से ही किसी जरूरी काम से हमे बाहर जाना होता है तो टिकट लेने के लिए हमें रेलवे स्‍टेशन पर जाना होता है। और लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। लेकिन कभी-कभी भीड़ ज्‍यादा होने के कारण हमें टिकट भी नहीं मिल पाती है और हमारी ट्रेन भी निकल जाती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई आवश्‍यकता नहीं है, क्‍योंकि भारतीय रेल मंत्रालय ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की समस्‍याओं को देखते हुए एक ऐसी वेबसाइट और एप्‍लीकेशन को विकसित किया है । जिसमें आप बहुत ही आसानी से और बिना किसी परेशानी के IRCTC पर रजिस्‍ट्रेशन करके घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है


सबसे पहले IRCTC पर टिकट बुक करने से पहले हमें उसके बारे में जानना भी बहुत जरूरी है कि आईआरसीटीसी(IRCTC)  क्‍या है?, आईआरसीटीसी का Full Form क्‍या है?,  आईआरसीटीसी(IRCTC)  User Id क्‍या है?, IRCTC User Id कैसे बनाते है? या IRCTC Account kaise banate hai ? अगर आप भी इन सभी बातों को विस्‍तार से जानना चाहते है, तो इस पोस्‍ट को अंत तक जरूर पढिए । मैं आपको यकिन दिलाता हूं कि आपके सभी सवालों के जवाब इसी पोस्‍ट में मिल जाएंगे। तो चलिए जानते है-


आईआरसीटीसी(IRCTC)  क्‍या है?


IRCTC भारतीय रेल मंत्रालय की एक संस्‍था है जो कि भारतीय रेल में सफर करने वालो यात्रियों के लिए कैंटरिंग, पर्यटन और ऑनलाइन ई-टिकट बुक करने की सुविधा का संचालन करने के साथ-साथ अन्‍य सेवाओं को भी मुहैया कराता है। जिसे हम इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्‍ड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन के नाम से भी जानते है। जो कि इस दुनिया का सबसे बड़ा और ऑनलाइन टिकट बुक करने का दूसरा सबसे बड़ा माध्‍यम है। 


भारतीय रेल मंत्रालय ने आम जनता की सुविधाओं को ध्‍यान में रखकर आईआरसीटीसी(IRCTC)  वेबसाइट और एप्‍लीकेशन को डेवलप किया है। जो कि भारत सरकार के अधीन आता है। IRCTC से सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप बिना लाइन में लगे घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है। और इसके साथ-साथ आप ट्रेन से संबंधित जानकारी जैसे लाइव स्‍टेट्स, पीएनआर स्‍टेट्स, टिकट कैसिंल करने की सुविधा का लाभ भी ले सकते है।  इसके आपको किसी भी लंबी लाइन में लगने की कोई आवश्‍यकता नहीं है।

  

आईआरसीटीसी(IRCTC) का Meaning क्‍या होता है?


सरल और आसान शब्‍दों में देखा जाए तो, आईआरसीटीसी(IRCTC) का Meaning  '' भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम'' होता है। यह भारतीय रेलवे की ई-टिकिटिंग सेवा प्रदाता संस्‍था है, जिसके माध्‍यम से कोई भी व्‍यक्ति इस पर रजिस्‍ट्रेशन करके इसकी सुविधाओं का लाभ कहीं से भी ले सकता है। 


आईआरसीटीसी(IRCTC) का Full Form क्‍या है?


IRCTC का Full Form- '' Indian Railway Catering And Turism Corporation'' है। जिसका हिन्‍दी में पूरा नाम ''भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम'' होता  है। 


आईआरसीटीसी(IRCTC)  User Id क्‍या है?


अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास आईआरसीटीसी(IRCTC)  की वेबसाइट या एप्‍लीकेशन पर IRCTC Account या User Id होना बहुत जरूरी है, इसके बिना आप रेलवे की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ नहीं ले सकते। IRCTC पर Account या User Id बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगता यह बिलकुल फ्री सर्विस है। इसके लिए आपको सिर्फ एक बार IRCTC पर रजिस्‍ट्रेशन कराना है। और इतना करने के बाद में अपना User Id और Password बनाना है। बस आपका काम हो गया। 


अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि IRCTC पर Account या User Id कैसे बनाये, तो आपको चिंता करने की कोई आवश्‍यकता नहीं है। हम आपको विस्‍तार से बताएंगे कि आईआरसीटीसी पर User Id कैसे बनाते है। क्‍योंकि जब तक आप यूजर आईडी नही बनाएंगे तब तक आप आईआरसीटीसी की सुविधाओं का लाभ नही ले सकते।  


IRCTC User Id कैसे बनाते है? या IRCTC Account kaise banate hai ?


IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आपके पास में एक User Id और Password होना बहुत जरूरी है। इसीलिए हम आपको विस्‍तार से बताएंगे कि IRCTC User Id कैसे बनाते है? पूरी जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को ध्‍यान से पढिए:-  


(IRCTC पर आप दो तरीको से यूजर आईडी बना सकते है एक IRCTC की वेबसाइट पर और दूसरा IRCTC की एप्‍लीकेशन पर) आपको जो भी उचित लगे आप उसमें अपनी यूजर आईडी बना सकते है , दोनों की प्रक्रिया एक समान ही है। लेकिन मैं आपको IRCTC की वेबसाइट पर यूजर आईडी बनाने की प्रक्रिया विस्‍तार से बताऊंगा । 

IRCTC ID कैसे बनाये ?


Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कम्‍प्‍यूटर में कोई भी ब्राउजर ओपन करके www.irctc.co.in सर्च करना है। 
Step 2:  अब सबसे पहले दिख रहे irctc लिंक पर क्लिक करना है। 
Step 3: अब आपको एक कोने में दिख रहे चार लाइनों पर क्लिक करना है।

IRCTC ID कैसे बनाये ?
 
Step 4: अब आपको LOGIN पर क्लिक करना है। 
Step 5: अब REGISTER पर क्लिक करना है। इतना करते ही अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमें आपको 3 सेक्‍शन देखने को मिलेगे- 

1- Basic Details
2- Personal Details
3- Address 

अब आपको इन तीनों सेक्‍शनों को एक-एक करके सही-सही और अच्‍छे से पूरी जानकारी भरना है, बहुत से लोग जानकारी ना होने के कारण इसे अच्‍छे से भर नही पाते है। क्‍योंकि उन्‍हें किस कॉलम में कौन सी जानकानी को भरना है, यह समझने में परेशानी होती है, लेकिन आप चिंता मत करिए इसमें हम आपकी मदद करेंगे और विस्‍तार से बताएंगे कि  सभी कॉलम में जानकारियों को कैसे भरना है।     

IRCTC ID कैसे बनाये ?



Step 5:  Basic Details को भरें । 

#1 User Name/User Id (यूजर आईडी)

यूजर नेम में आप आपनी  मनपसंद की यूजर नेम टाइप करिये । अगर यूजर नेम उपलब्‍ध होगा तो आपको यूजर नेम मिलेगा । अगर नही होगा तो आपको इसके लिए आपको फिर से दोबारा प्रयास करना होगा ।  

#2 Password (पासवर्ड)

अब आपको 8 से 15 मिक्‍स्‍ड कैरेक्‍टर्स का पासवर्ड टाइप करना होगा, जिसमें बड़े अक्षर, छोटे अक्षर, स्‍पेशल कैरेक्‍टर और अंक इत्‍यादि का शामिल होना आवश्‍यक है। 

#3 Confirm Password (कन्‍फर्म पासवर्ड)

यहां पर आपको वहीं पासवर्ड डालना है, जो आपने पहले वाले में डाला था 

#4 Security Question (सेक्‍यूरिटी क्‍वेश्‍चन)

यहां पर आप अपनी पसंद का कोई भी प्रश्‍न को चुन सकते है, जो आपको आसानी से याद रहे। 

#5 Security Answer (सेक्‍यूरिटी आंसर) 

यहां आप उस प्रश्‍न का उत्‍तर टाइप करिए ।

#6 Language (लैग्वेज) 

यहां पर आप अपनी भाषा का चयन करिए । 




IRCTC ID कैसे बनाये ?

Step 6:  Personal Details को भरें । 

#1 Full Name (फुल नेम)

यहां पर अपना पूरा नाम या फुल नेम लिखे । 

#2 Middle Name [Optional] (मिडिल नेम)

यहां पर आपका कोई मिडिल नेम है तो लिखे अन्‍यथा छोड़ दे । यह वैकल्पिक है । 

#3 Last Name [Optional]  (लास्‍ट नेम)

यहां पर आपका लास्‍ट नेम लिखे । यह वैकल्पिक है । 

#4 Select Ocuupation (सिलेक्‍ट ऑक्‍यूपेशन)

यहां पर आप कौन सा काम या व्‍यवसाय करते है वो लिखे ।

#5 Date Of Birth (डेट ऑफ बर्थ)

यहां पर आपका जन्‍म और तारीख लिखना है । 

#6 Married/Unmarried (मैरिटल स्‍टैटस)

यहां पर आपको अपने शादी के बारें में बताना है अगर आपकी शादी हो गई है तो आपको Married पर क्लिक करना  है और नही हुई है तो Unmarried पर क्लिक करना है ।
 
#7 Country (कंट्री)

यहां अपने देश का चयन करना है । 

#8 Gender (जेंडर)

यहां पर आपको अपना जेंडर या लिंग का चयन करना है जैसे आप पुरूप है तो Male पर क्लिक करना है और अगर आप महिला है तो Female पर क्लिक करना है । अगर आप  Transgender है तो ट्रांसजेंडर पर क्लिक करें । 

#9 Email (ई-मेल)

यहां पर अपना ई-मेल आईडी लिखें । 

#10 Mobile No (मोबाइल नं.)

यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखें। 

#11 Select a Nationality (सिलेक्‍ट अ नेशनालिटी)

यहां पर आपको अपने नागरिकता का चयन करना है । 

#12  Continue (कंटीन्‍यू) 

अब Continue (कंटीन्‍यू) पर क्लिक कीजिए । 
 
IRCTC ID कैसे बनाये ?

 
Step 7:  Residetial Address को भरें । 


#1 Flat/Door/Block No. (फ्लैट/डोर/ब्‍लॉक नं.) 

यहां पर अपने फ्लैट या ब्‍लॉक या घर के पते का नंबर लिखे । 

#2 Street/Lane (Optional)   (स्‍ट्रीट/लेन) 

यहां पर अपने मोहल्‍ले या गली के पते का विवरण लिखें । 

#3 Area/Locality  (एरिया/लोकेलिटी) 

यहां पर अपने एरिया के लोकेशन का विवरण लिखें ।
 
#4  Pin Code (पिन कोड) 

यहां पर अपने एरिया का पिन कोड लिखे ।

#5  State (स्‍टेट) 

यहां पर अपने राज्‍य का चयन करें । 

#6  City/Town (सिटी/टाउन) 

यहां पर अपने शहर का नाम लिखे । 

#7  Post Office (पोस्‍ट ऑफिस) 

यहां पर अपने नजदीक वाले पोस्‍ट ऑफिस का नाम लिखे । 

#8  Phone (फोन) 

यहां पर अपना फोन नंबर सही से लिखें, यह बहुत जरूरी है । 

#9  Cpoy Residency Office (कॉपी रेसीडेन्‍सी) 

यहां पर Yes क्लिक करने पर आपके ऑफिस का पता वैसे ही कॉपी हो जायेगा, लेकिन आप No पर क्लिक करके अपने ऑफिस का सही वाला पता भी लिख सकते है । 

अंत में आपको न्‍यूजलेटर के लिए एक चेक बॉक्‍स मिलेगा । ये आप अपनी स्‍वेच्‍छा से चुन सकते है । 

अब यहां पर I'm not a robot पर क्लिक करें । 

अब आपको irctc के नियमों और शर्तो से सहमत या एग्री होने के लिए "I Agree Terms And Contition" के आप्‍शन पर क्लिक कर दीजिए । 

अब यहां आपको Register (रजिस्‍टर) पर क्लिक करना है । इसके बाद में आपको " Successfully" का मैसेज दिखाई देगा ।  जिसमें ये लिखा दिखाई देगा कि आपका irctc account बन गया है ।  

इस प्रकार आपका irctc पर Regissteration सफलतापूर्वक हो गया है । इतना हो जाने के बाद में अब आपके ईमेल आडी पर एक मेल आएगा आप उस मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने irctc account में Login करके इसे एक्टिवेट कर लिजिए ।  

इस तरह से आप irctc id/account बन जायेगा । और आप बहुत ही आसानी से आइआरसीटीसी की सुविधाओं का लाभ ले सकते है। 
 

आज आपने क्‍या सीखा:- 


इस प्रकार आपने सीखा कि IRCTC ID कैसे बनाये ? मुझे यकीन है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी अगर ये पोस्‍ट आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ।
                                                                                       धन्‍यवाद 
                             

Post a Comment

0 Comments