Jan Samarth Portal: भारत सरकार ने आम जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध कराने के लिए 17 जून 2022 को जन समर्थ पोर्टल (Jan Samarth Portal) को लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर 13 सरकारी योजनाओं के तहत लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जन समर्थ पोर्टल की मदद से आप अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है।
जन समर्थ पोर्टल क्या है ?
जन समर्थ पोर्टल एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसमें एक ही जगह पर 13 सरकारी योजनाओं को क्रेडिट लिंक्ड़ करके रखी गई है। इस पोर्टल पर उपलब्ध इन योजनाओं के लिए आवेदक या लाभार्थी बहुत ही आसानी से अपनी एलिजिबिलिटी या पात्रता की जांच कर सकते है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि जिन योजनाओं को इस पोर्टल पर लिंक्ड़ किया गया है उन योजनाओं के लिए लाभार्थी आवेदन कर सकते है और इसके साथ ही डिजिटल मंजूरी भी प्राप्त कर सकते है।
जन समर्थ पोर्टल पर क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध है ।
इस पोर्टल पर लाभार्थी को लोन लेने के लिए आवेदन देने से लेकर उसकी स्वीकृति या मंजूरी मिलने तक, और आवेदन की स्थिति से लेकर लोन की प्रक्रिया कहां तक पहुंची आदि को देखा जा सकेगा। इसमें एक और खास बात अगर आवेदक या लाभार्थी को लोन नहीं मिलता है या किसी अन्य प्रकार की असुविधा है तो वह इसकी ऑनलाइन शिकायत भी कर सकता है।
जन समर्थ पोर्टल की विशेषताएं
- जन समर्थ पोर्टल (Jan Samarth Portal) पर बैंक और लोन देने वाली कई प्रकार की एनबीएफसी (NBFC) या अन्य संस्थाएं मौजूद रहेगी जो इस पोर्टल पर आने वाली लोन या कर्ज के आवेदनों पर अपनी स्वीकृति या मंजूरी प्रदान कर सकेंगी।
- इस पर पोर्टल पर अब तक कई बैंको समेत 125 से भी अधिक वित्तीय (Financial) संस्थान जुड़ चुके है।
- इस पोर्टल पर फिलहाल 13 सरकारी योजनाओं के अंतर्गत केवल चार कैटेगरी के लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है। एवं इनके लिए आवेदन किया जा सकता है।
- इस पोर्टल पर चार प्रकार के लोन में शिक्षा, कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर, व्यवसाय की शुरूआत और जीवनयापन लोन को सम्मिलित किया गया है।
जन समर्थ पोर्टल पर आवेदन कैसे करें ?
जन समर्थ पोर्टल पर फिलहाल इस समय 4 प्रकार के लोन कैटेगरी उपलब्ध है और प्रत्येक लोन की कैटेगरी के तहत कई सरकारी योजनाएं इसमें लिंक्ड़ की गई है। आपको किस प्रकार के लोन कैटेगरी की आवश्यकता है। या आप किस कैटेगरी का लोन लेना चाहते है। आपको सबसे पहले तो उसमे जाकर कुछ आसान से सवालों का जवाब देना होगा। और इन्ही जवाबो के आधार पर आप किसी भी पर्टीकुलर योजना के लिए अपनी पात्रता को जांच सकते है। अगर आप इस योजना का लाभ लेने के पात्र या एलिजिबिल है तो आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है। और इतना ही नहीं इस पोर्टल पर इसके बाद में आपको डिजिटल तौर पर स्वीकृति या मंजूरी भी आसानी से मिल जाएगी। इसी के जरिए आप बड़ी सरलता से लोन ले पाएंगे।
जन समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रर या पंजीयन कैसे करें ?
- सबसे पहले किसी भी ब्राउजर को ओपन करके jansamarth सर्च करें
- अब इसके लिंक https://www.jansamarth.in/ पर क्लिक कीजिए ।
- अब रजिस्टर/ Register पर क्लिक करें ।
- अब आप अपना मोबाइल नंम्बर दर्ज करें ।
- अब सामने दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज करें ।
- अब टर्म्स और कंडीसन्स के सामने बने बॉक्स को टिक करें ।
- Get OTP पर क्लिक करें ।
- आपके मोबाइल नंबर में आए हुए ओटीपी को निर्धारित स्थान पर दर्ज करें
- अब लॉग इन/LOG IN पर क्लिक करें।
जन समर्थ पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज
- वोटर कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- अन्य बेसिक जानकारी ।
जन समर्थ पोर्टल के सहयोगी बैंको के नाम
भारत सरकार के द्वारा इस पोर्टल पर जिन सहयोगी बैंको को जोड़ा गया है उनके नाम कुछ इस प्रकार से निम्नलिखित है:-
- भारतीय स्टेट बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- ऐक्सिस बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- केनरा बैंक
- सिडबी
- कोटक महिंद्रा बैंक
- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- इंडियन बैंक
- पंजाब एण्डब सिंध बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ इंडिया
- Education Loan (शिक्षा ऋण)
- Agri Infrastructure Loan (कृषि आधारित संरचना ऋण)
- Business Activity Loan (व्यावसायिक गतिविधि ऋण)
- Livelihood Loan (आजीविका ऋण)
- इस पोर्टल पर आपको लोन मिलेगा या नही आपको पात्रता है अथवा नहीं इसकी जांच करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा ।
- इस पोर्टल पर आप जैसे ही विजिट करेंगे तो आपको पहले ही पेज पर 4 प्रकार की लोन कैटेगरी दिखाई देगी। जैसे- Education Loan, Agri Infrastructure Loan, Business Activity Loan और Livelihood Loan । इनमें से आप जो भी लोन को लेना चाहते है, उस पर क्लिक कीजिए ।
- जैसे ही आप संबंधित लोन कैटेगरी पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पात्रता से संबंधित जानकारी का एक नया पेज दिखाई देगा।
- अब आपको दिए गए सारी जानकारी को सही से दर्ज करना है ।
- इसके बाद आपको पात्रता को जांचे बटन पर क्लिक करना है। इतना करते ही आपके सामने आपकी पात्रता की जानकारी शो होने लगेंगी।
- सबसे पहले किसी भी ब्राउजर को ओपन करके jansamarth.in को सर्च करें।
- अब इसके ऑफिसियल लिंक jansamarth.in पर क्लिक करें।
- अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें।
- अब आप My Application पर क्लिक करें। और आवेदन की स्थिति (Check Status) की जानकारी प्राप्त करें पर क्लिक करें।
- अब आप जिस भी कैटेगरी का लोन लेना चाहते है उस पर क्लिक करें।
- आपको पोर्टल पर आवेदन की स्थिति का पता चल जाएंगा।
0 Comments