Latest Posts

6/recent/ticker-posts

अमिताभ बच्‍चन का जीवन परिचय । Amitabh Bachchan Biography in hindi

अमिताभ बच्च‍न (Amitabh Bachchan)

सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन। जिसका हिन्दी फिल्मों  की दुनिया में जाना माना नाम है जिसे हिन्दी सिने जगत में सबसे बड़ा और सबसे अधिक प्रभावशाली कलाकारों में शुमार किया जाता है। वे फिल्मों की दुनिया में चार दशकों से भी अधिक का समय व्यतीत कर चुके है। इसलिए उन्हें उनकी फिल्मों से ‘’एंग्री यंग मैन’’ की उपाधि से सम्मानित किया गया है। इसलिए उनकी अदाकारी और प्रसिद्धि पूरे विश्व  में फैली हुई है। अमिताभ बच्च‍न(Amitabh Bachchan) को बिग बी, शहंशाह और सदी के महानायक के तौर भी जाना जाता है।

अमिताभ बच्‍चन का जीवन परिचय । Amitabh Bachchan  Biography in hindi
 
पृष्ठभूमि (background)

अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद(प्रयागराज) जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री हरिवंश राय बच्चन था। तथा उनकी माता का नाम श्रीमति तेजी बच्चन था। और उनका एक अजिताभ बच्चन नाम का छोटा भाई भी है। अमिताभ बच्चन के बचपन का नाम इंकलाब था, परंतु उनके पिता के परम कवियित्री मित्र सुमित्रानंदन पंत ने अपने पसंद का नाम अमिताभ रखा गया। इनका पहले का सही उपनाम(सरनेम) श्रीवास्तव था। लेकिन इनके पिता ने इसे बदल कर श्रीवास्तव से बच्चन कर दिया।

 शिक्षा (Education)

अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रारंभिक स्कूली जीवन (Amitabh Bachchan School Life) की शिक्षा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की ज्ञान प्रबोधिनी नामक स्कू‍ल से शुरू की थी । और फिर उन्होने इसके कुछ समय के पश्चात अपना ट्रांसफर बॉयज हाई स्कूच (Boys High School) में करवा लिया।  तथा उसके बाद वे अपनी आगे की  पढ़ाई को जारी रखते हुए नैनीताल के शेरवुड कॉलेज (Sherwood College) में कला संकाय में दाखिला लेकर अपनी पढ़ाई पूरी की। और उसके बाद की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोरीमल कॉलेज से पूरी की। 

शादी (Marriage)   
    
जाने माने सुप्रसिद्ध कलाकार अमिताभ बच्चन की शादी फिल्म  अभिनेत्री जया बच्चन से हुई थी। इन दोनों की केवल दो संताने है। जिनमें अभिषेक बच्चन इनके सुपुत्र है और श्वेता बच्‍चन नंदा इनकी सुपुत्री है। 

अमिताभ बच्च‍न का जीवन परिचय (Amitabh Bachchan Biography) 

नाम(Name) - अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

पूरा नाम(Full Name) - अमिताभ हरिवंशराय बच्चन (Amitabh Harivansh Rai Bachchan)

पिता का नाम(Fathers Name) - हरिवंशराय बच्चचन (Harivansh Rai Bachchan)

माता का नाम(Mothers Name) - तेजी बच्चन (Teji Bachchan)

जन्म तारीख(Date Of Birth) - 11 अक्टूरबर 1942 (11 October 1942)

जन्म स्थान(Birth Place) - प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

धर्म(Religion) – हिन्दू (Hindu)

जाति(Cast) - कायस्थ

भाषा(Language) - हिन्दी इंग्लिश (Hindi, English)

नागरिकता(Nationality) - भारतीय (Indian)

पता(Address) जुहू, मुम्बई

करियर (Career)

अमिताभ बच्चनजी ने अपनी करियर की शुरूआत फिल्म  ‘’भुवन शोम‘’ में वॉयस नैरेटर के तौर शुरू की थी। लेकिन एक कलाकार के तौर पर उनके करियर शुरूआत ‘’सात हिन्दुस्तानी‘’ फिल्म से हुई। इसके बाद में वे कई फिल्मों में काम किया। लेकिन वे फिल्में  सक्सेस नहीं हो पाई। उनके जीवन में फिल्म जंजीर एक ऐसी सुपरहिट फिल्म साबित हुई । जिसने उनके जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। और एक के बाद एक लगातार हिट फिल्में मिलने लगी। और इसके साथ-साथ दर्शकों के दिलों में भी जगह बनाने में कामयाब हो गए।

सर्वश्रेष्ठ और प्रसिद्ध फिल्में 

(1) सात हिन्दुस्तानी, (2) जंजीर, (3) आनंद, (4) सौदागर, (5) अभिमान, (6) कभी कभी, (7 ) अमर अकबर एंथनी, (8 ) शोले, (9) दीवार, (10) चुपके चुपके, (11) त्रिशूल, (12) मि. नटवरलाल, (13) डॉन, (14) मुकद्दर का सिकंदर, (15) कालिया, (16) लावारिस, (17) सिलसिला, (18) सत्ते पे सत्ता , (19) नमक हलाल, (20) शराबी, (21) कुली, (22) शक्ति, (23) मर्द, (24) शहंशाह, (25) अग्निपथ, (26) खुदा गवाह, (27) सूर्यवंशम, (28) मोहब्बते, (29) बागबान, (30) सरकार, (31) बंटी और बबली, (32) खाकी, (33) वक्त, (34) चीनी कम, (35) भूतनाथ, (36) पा, (37) सत्याग्रह, (38) ब्लैक, (39) शमिताभ, (40) बुड्ढा होगा तेरा बाप, जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय करके वे सदी के महानायक बन गए। 

पुरस्कार (Award)

अमिताभ बच्चन को फिल्मों में अपनी शानदार अभिनय करने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से 3 बार सम्मानित किया गया है। और इसके अतिरिक्त उन्हे 14 बार फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा गया है। तथा भारत सरकार के तरफ से उन्हे पद्मश्री पुरस्कार और पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  
अमिताभ बच्चन की दिलचस्प और रोचक बाते 
 
  • अमिताभ बच्चन को बिग बी, शहंशाह और सदी के महानायक के तौर पर भी जाना जाता है। 
  • वे हिन्दी फिल्मो  के सबसे बड़े सुपरस्टार  के तौर भी जाने जाते है। 
  • उन्हे फिल्म जंजीर से असली पहचान मिली। और इसके बाद वे एक कामयाब एक्ट‍र बन गए।
  • 70 और 80 के दशक में बनने वाली फिल्मो की सीन्स में केवल अमिताभ का ही बोलबाला था। 
  • उनके डॉयलाग को आज भी लोगो के द्वारा बोला जाता है। 
  • वे गुजरात पर्यटन के ब्रांड एम्बेसडर भी है। 
  • उन्हे 3 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार और 14 बार फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
  • बच्चन जी को भारत सरकार की तरफ से सन् 1984 में पद्मश्री अवार्ड तथा सन् 2001 में पद्मभूषण अवार्ड एवं 2015 में पद्मविभूषण सम्मान से पुरस्कृत किया गया है। 
  • उन्हे फिल्म इंडस्ट्री  में ‘’एंग्री यंग मैन’’ के तौर पर भी जाना जाता है। 
  • कौन बनेगा करोड़पति के मालिक भी है।  
  • जून 2000 में लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में वैक्स की मूर्ति स्थापित की गई है। 
  • सन् 2012 में उन्हे पेटा इंडिया के द्वारा हॉटेस्ट वेजिटेरियन से भी सम्मानित किया गया है। क्योंंकि वे एक शुद्ध शाकाहारी है। 
  • इनके देश दुनिया में लाखो-करोड़ो प्रशंसक है। 
सारांश

अब आप अच्‍छी तरह से जान गए होगें अमिताभ बच्‍चन का जीवन परिचय । Amitabh Bachchan  Biography in hindi अगर आपको इस पोस्‍ट को पढ़कर अच्‍छा लगा तो इसके बारे में कमेंट करके जरूर बताएं।

Post a Comment

0 Comments