UTS app:- यूटीएस एप्प भारतीय रेल्वे के द्वारा लॉंच किया गया एक सरकारी एप्लीकेशन है । इस एप्प में रेल्वे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध है। इस एप्लीकेशन में रेल्वे का अनारक्षित टिकिट(जनरल टिकिट), प्लेटफॉर्म टिकिट और MSP (Monthly Seasonal Pass) महीने का पास भी ऑनलाइन बुक कर सकते है। अगर आप भी UTS app बारे में विस्तार से जानना चाहते है और रेलवे टिकट काउंटर के बाहर लंबी लाइन की कतार एवं भीड़भाड़ से बचना चाहते है। तो आपको इस एप्लीकेशन को एक बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। तो आइये जानते है, UTS app से रेल्वे का जनरल टिकिट ऑनलाइन कैसे बुक करते है ? प्लेटफार्म का टिकट कैसे बुक करते है। इत्यादि
UTS app se online ticket कैसे बुक करते है ? how to book general ticket in UTS mobile app
चलिए मैं आपको विस्तार से बताता हूं कि आखिर UTS mobile app से जनरल टिकिट कैसे बुक किया जाता है:-
(1) सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर सर्च बॉक्स में UTS लिखकर सर्च करें और उसके बाद में उसे प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लें। अगर मोबाइल में पहले से ही UTS app है तो इसे अपडेट कर दीजिए।
(2) इस एप्प को आप जैसे ही ओपन करेंगें तो आपको सबसे पहले इसमें लॉग इन (Log in) करना होगा।
(3) अगर आपका पहले से ही UTS app पर अकाउंट बना हुआ है तो आप लॉगिन करें, अगर नही है तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
(4) अगर आपका UTS mobile app में कोई यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं बना है तो आपको Don't have a account ? Register पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद में आपको एक फॉर्म दिखाई देगा उसे सही तरीके से भरना होगा। जैसे :-
(A) Mobile Number : इसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपके फोन में लगा हुआ है।
(B) Enter Your Name : यहां पर अपना नाम दर्ज करें।
(C) Password : यहां अपना एक पासवर्ड बनाएं (जैसे Subhash@123)
(D) Confirm Password : इसमें एक बार फिर से वही पासवर्ड दर्ज करें जो आपने बनाया है। (जैसे Subhash@123)
(E) Select Gender : यहां अपना जेंडर सिलेक्ट करें। मेल/फिमेल जो भी हो।
(F) Enter Date Of Birth :यहां पर कैलेन्डर से अपना जन्म तारीख दर्ज करें।
(G) I Accept the UTS के चेक बॉक्स में टिक करके Register क्लिक करें।
(5) अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। उसे दर्ज करिये । अब आपका रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट हो गया है।
(7) अब आपको जनरल टिकिट बुक करने के लिए Normal Booking पर क्लिक करना है।
- Book & Travel पर क्लिक करें ।
- Depart From में आप जैसे ही क्लिक करते है तो आपके सामने 2 किमी. के आसपास जो भी स्टेशन होगा उसे कैच कर लेगा और उसी स्टेशन का टिकिट बुक होगा। (जैसे मैने ग्वालियर किया है।)
- Going to में आप कौन से स्टेशन तक यात्रा करना चाहते है उस स्टेशन का नाम लिखिए। और नेक्स्ट पर क्लिक कीजिए । (जैसे मैने रानी कमलापति किया है।)
(9) अब आपके सामने एक पेज दिखाई देगा जिसमें आपको बताना होगा कि आपके साथ कितने एडल्ट और चाइल्ड है। आप किस प्रकार का टिकिट लेंना चाहते है, जैसे मेल या एक्सप्रेस/सुपरफास्ट। आप पेमेंट किस प्रकार से करेंगे जैसे RWALLET या DEBIT CARD, CREDIT CARD, NET BANKING OR UPI आप अपने हिसाब से चयन करके GET FARE पर क्लिक करें।
(10) अब आपके सामने आपको पूरा किराया शो होने लगेगा । अब BOOK TICKET पर क्लिक करना है, और पैसो का पेमेंट करने के बाद टिकिट बुक हो जाएगा।
UTS app से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- यदि आप पहला विकल्प Book & Travel (Paperless) का चयन करते है तो आपको स्टेशन के बाहर से टिकिट करना होगा क्योंकि जब तक आप अपने नजदीकी स्टेशन से 2 किमी. के दायरे में नहीं रहेगें तब तक यह आगे बढ़ेगा ही नही। और सबसे खास इसमें आपको टिकिट प्रिन्ट करने की भी कोई आवश्यकता नही है।
- इस वाले विकल्प में आप स्टेशन और पटरी के उपर खड़े होकर टिकिट बुक नहीं कर सकते क्योंकि यह UTS app GPS सिस्टम पर काम करता है और आपके मोबाइल के लोकेशन अटैच होता है।
- सबसे बड़ी बात इसमें जिस व्यक्ति को यात्रा करना है, उसका स्वयं का मोबाइल होना चाहिए और उसे स्वयं UTS app में पंजीकृत/रजिस्टर्ड होना चाहिए।
- इसमें किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल से बुक किए गए टिकिट अमान्य होते है। और आप स्क्रीनशॉट भी नही ले सकते । इसलिए अपने मोबाइल फोन से टिकिट बुक करें।
- इसमें आप 1-4 ही टिकिट बुक कर सकते है। यदि 4 या उससे ज्यादा लोग होते है तो आप दो बार टिकिट बुक कर सकते है। लेकिन जिस व्यक्ति के मोबाइल फोन से टिकिट बुक किए जा रहे है वह व्यक्ति आपके साथ में अंतिम स्टेशन तक जाना अनिवार्य है।
- यदि आप दूसरा विकल्प अर्थात् Book & Print (Paper) का चयन करते है तो आप घर बैठै ही टिकिट बुक कर सकते है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी स्टेशन से 2 किमी. के दायरे में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन इसमें एक और खास बात ये है कि आपको टिकिट अपने मोबाइल फोन में नहीं रखना है, बल्कि उसे प्रिन्ट करवाना अनिवार्य होता है।
UTS mobile app से संबंधित सवाल और जवाब
Que1 यूटीएस ऐप कब शुरू हुआ ?
Ans भारतीय रेल्वे द्वारा 27 दिसंबर 2014 को मुंबई उपनगरीय क्षेत्र से शुरू किया गया।
Que 2 UTS का फुलफॉर्म क्या है ?
Ans Unreserved Ticketing System है।
Que 3 UTS का पूरा नाम क्या होता है ?
Ans अनारक्षित टिकिट प्रणाली है ।
Que 4 यूटीएस ऐप पर कितनी भाषाओं की सुविधा उपलब्ध है ?
Ans यूटीएस ऐप पर 9 भाषाओं की सुविधा उपलब्ध है।
Que 5 यूटीएस ट्रेन टिकिट बुकिंग के कितने प्रकार है?
Ans यूटीएस मोबाइल ऐप टिकिट बुकिंग में 5 प्रकार के ट्रेन की टिकिट बुक कर सकते है।
- सामान्य टिकिट बुकिंग
- त्वरित टिकिट बुकिंग
- प्लेटफार्म टिकिट बुकिंग
- सीजन टिकिट बुकिंग/नवीनीकरण
- क्यूआर बुकिंग
निष्कर्ष
अब आप अच्छी तरह से जान गए होगें कि UTS app से रेल्वे का जनरल टिकिट ऑनलाइन कैसे बुक करें ? तो आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।
0 Comments