Latest Posts

6/recent/ticker-posts

छिन्दवाड़ा में कितनी तहसील है ? । Chhindwara me kitne tehsil hai

Chhindwara District:- मध्यप्रदेश राज्य  का सबसे बड़ा आदिवासी बाहुल्य इलाका जिला छिन्दवाड़ा है। इस जिले का गठन 1 नवंबर 1956 को किया गया था। लेकिन बहुत से लोगों के मन मे ये सवाल जरूर आता है कि छिन्दवाड़ा में कितनी तहसील है ? ( Chhindwara me kitne tehsil hai) आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े आपकेे सभी सवालों के जवाब इस पोस्‍ट में मिल जाएंगे। तो चलिए विस्‍तार से जानते है कि छिन्दवाड़ा जिले में कितने तहसील है ? ( Chhindwara me kitni tehsil hai)  

छिन्दवाड़ा में कितनी तहसील है ? । Chhindwara me kitne tehsil hai

 छिन्दवाड़ा में कितनी तहसील है । chhindwara tehsil list

क्रमांक तहसीलों के नाम (हिन्दी में) Names of Tehsils (In English)
1 छिन्दवाड़ा Chhindwara
2 छिन्दवाड़ा शहर Chhindwara Town
3 परासिया Parasia
4 चौरई Chourai
5 जुन्नारदेव Junnardeo
6 सौंसर Sausar
7 पांढुरना Pandhurna
8 अमरवाड़ा Amarwara
9 हर्रई Harrai
10 तामिया Tamia
11 मोहखेड़ Mohkhed
12 बिछुआ Bichua
13 उमरेठ Umreth
14 चांद Chand

छिन्दवाड़ा जिले  से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब 

क्रमांक सवाल जवाब
1 छिन्दवाड़ा जिले में कितने तहसील है ? छिन्दवाड़ा जिले में 14 तहसील है।
2 छिन्दवाड़ा जिले में कितने ब्लॉक है ? छिन्दवाड़ा जिले में 11 ब्लॉक है।
3 छिन्दवाड़ा जिला किस संभाग में आता है ? छिन्दवाड़ा जिला जबलपुर संभाग में आता है।
4 छिन्दवाड़ा जिले में कुल कितने गांव है ? छिन्दवाड़ा जिले में 1948 गांव और 784 ग्राम पंचायत है ।
5 छिन्दवाड़ा का पिन कोड क्या है ? छिन्दवाड़ा का पिन कोड 480001 है ।
6 छिन्दवाड़ा जिले का पुराना नाम क्या है ? ऐसा कहा जाता है कि पहले वहां पर छिंद के बड़े-बड़े पेड़ो का बाड़ा हुआ करता था, इन्ही छिंद के पेड़ और बाड़ा से इनका नाम छिन्दवाड़ा हुआ ।

अंतिम शब्‍द 

मुझे पूूूरा विश्‍वास है कि इस पोस्‍ट को पढ़नेे के बाद आपके सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। छिन्दवाड़ा में कितनी तहसील है ? (Chhindwara me kitne tehsil hai) ये पोस्‍ट आपको कैसा लगा। अगर आपके मन मे इस लेख से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो मुझे कमेंट करके बताएं। धन्‍यवाद.... 

Post a Comment

0 Comments