Latest Posts

6/recent/ticker-posts

MP e-District: डिजिटल जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?

MP e-District: डिजिटल जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?

MP जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें- आज के इस लेख में हम आपसे डिजिटल जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate) के बारे में बात करेंगें। जैसा कि आप सभी जानते है कि जाति प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। और म.प्र. राज्य में इस दस्तावेज को बनाने के लिए लोकसेवा केन्द्र में जाकर आवेदक आवेदन करके इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकता है। 

यदि आपने लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन तो कर दिया है लेकिन आपको नहीं पता कि आपके आवेदन कि स्थिति क्या है, जाति प्रमाण पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करते है। 


MP e-District: डिजिटल जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप भी लोकसेवा के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया है और अपने आवेदन पत्र की स्थिति को जानना चाहते है तो बहुत ही आसानी से इसका पता लगा सकते है और इसके साथ ही आप जाति प्रमाण पत्र के बन जाने पर उसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है।

तो आईये जानते है कि किस प्रकार डिजिटल जाति प्रमाण पत्र को डाउनलोड करते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है- 

MP डिजिटल जाति प्रमाण पत्र कैसे Download करें ? 

स्टेप: 1) सबसे पहले आपको http://mpedistrict.gov.in की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। अब आप लोकसेवा गारंटी पोर्टल के मुख्य पृष्ठ में (MP EDISTRICT PORTAL) का चयन करें।

MP e-District: डिजिटल जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप: 2) अब आप आवेदन की स्थिति जाने पर क्लिक कीजिए। (जैसा कि आप नीचे चित्र में देख पा रहे है)

 

MP e-District: डिजिटल जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप: 3) अब आप आवेदन की स्थिति जाने के नीचे (A) पंजीकरण क्रमांक विकल्प का चयन करके  आवेदन क्रमांक दर्ज करिए या फिर आपने आवेदन करते समय जो भी मोबाइल नंबर दिया था। मोबाइल नंबर के विकल्प का चयन करके दिए गए मोबाइल नंबर को दर्ज करिए। (B) अब आप सामने दिख रहे कैप्चा  को दर्ज करें। (C) अब खोजे पर क्लिक कीजिए।
MP e-District: डिजिटल जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?


स्टेप: 4) अब आपके सामने आवेदन पत्र से संबंधित सारी जानकारी दिखाई देने लगेंगी। जैसा कि आप चाहे तो नीचे दिए स्क्रीन शॉट को भी देख सकते है। (A) यदि आपके आवेदन पत्र का निराकरण हो जाता है तो आपको यहां पर DISPOSED लिखा दिखाई देगा। अर्थात् इसका मतलब ये कि आपका जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है। (B) यदि आप जाति प्रमाण को डाउनलोड करना चाहते है तो प्रमाण पत्र/आदेश पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है।  
MP e-District: डिजिटल जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?


स्टेप: 5) इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से डिजिटल जाति प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते है। यह प्रमाण पत्र आपको दो प्रारूप हिन्दी और इंग्लिश में दिखाई देगा।   
MP e-District: डिजिटल जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?


जाति प्रमाण पत्र से संबंधित अक्सकर पूछे जाने वाले सवाल और जवाब
 
सवाल ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे निकाले?
जवाब:- ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र निकालने के लिए आवेदक को सबसे पहले इसकी आधिकारिक पोर्टल mpedistrict पर जाकर इसके कुछ आसान से प्रोसेस को फॉलो करके जाति प्रमाण पत्र निकाला जा सकता है। 

सवाल जाति प्रमाण पत्र के लिए क्या-क्या  दस्तावेज चाहिए ?
जवाब:- जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज- राशन कार्ड, आधार कार्ड, समग्र आईडी, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल का सर्टिफिकेट, निवास का प्रमाण पत्र, पिता, भाई, दादा के अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी। 

सवाल डिजिटल जाति प्रमाण पत्र क्या होता है ?
जवाब:- जिन लोगों के पास हस्त लिखित या मैन्युअली रूप बनाए गए जाति प्रमाण पत्र है वे मान्य नहीं है। इसी कारण म.प्र. सरकार ने डिजिटल जाति प्रमाण की सुविधा को लांच किया है जो कि दो प्रारूपों में हिन्दी और इंग्लिश में होता है। 

अंतिम शब्‍द

अब आप अच्‍छी तरह से जान गए होगें कि MP e-District: डिजिटल जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें? अगर आपको ये पोस्‍ट अच्‍छा लगा तो इस पोस्‍ट को अपने दोस्‍तो को जरूर शेयर करें और इस पोस्‍ट से संबंधित कुछ सवाल हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बताइए। धन्‍यवाद।  

Post a Comment

0 Comments