Latest Posts

6/recent/ticker-posts

Blogger kya hai? Blog और Blogging कैसे करें (हिन्‍दी में) {2024}

        प्रिय दोस्‍तों, आज की इस लेख में हम चर्चा करने वाले हैं कि Blogger kya hai? अगर आप एक ब्‍लाॅगर है, या फिर एक नया ब्‍लॉग बनाकर ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो, आप बिल्‍कुल सही जगह पर हैं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि इस पोस्‍ट को पढ़कर आपके मन में जो भी सवाल हैं उन सभी सवालो के जवाब एक ही जगह पर मिल जाएंगें। इसके साथ में हम आपको ये भी बताएंगे कि Blog और Blogging कैसे करें (हिन्‍दी में)  

        वर्तमान समय में इंटरनेट से पूरी दुनिया परिचित हैं और हर कोई इसे अच्‍छी तरह से जानता हैं। लेकिन इंटरनेट पर हर कोई जानकारी पूर्णत: सही हो ये जरूरी नहीं है। इसमें कुछ जानकारियां Fake या फर्जी भी हो सकती है और सही भी होती हैं। अगर आपको लगता हैं कि फर्जी तरीके से काम करके पैसा कमाया जा सकता हैं तो ऐसी गलती कभी मत करना । ऐसा नहीं है कि ऑनलाइन तरीके से पैसा कमाया नही जा सकता, बिल्‍कुल कमाया जा सकता है, ऑनलाइन पैसे कमाने के ऐसे बहुत से तरीके हैं जिस पर काम करके बहुत से लोग मनचाहा पैसा कमा हैं, जिसे Blogging कहा जाता हैं।  अब सबसे पहले ये जान लेते हैं कि Blogger, Blog और Blogging क्‍या है

Blogger kya hai?  Blog और Blogging कैसे करें (हिन्‍दी में) {2024}
Blogger


Blog: ब्‍लाॅग क्‍या है
?

        ब्‍लॉग Google के द्वारा बनाया गया एक उत्‍पाद या प्रोडक्‍ट है जो बिलकुल एक वेबसाइट के जैसे काम करता है। यह गूगल के द्वारा मुक्‍त सेवा या फ्री सर्विस प्रदान करता है। इस ब्‍लॉग की सहायता से हम अपने हुनर और अनुभवों को सारी दुनिया में शेयर या सांझा कर सकते है। यह अपने हुनर तथा अनुभव को शेयर का सबसे अच्‍छा माध्‍यम है।

        जैसे कि मान लो हम सोशल मीडिया पर कोई पोस्‍ट डालते हैं तो वह पोस्‍ट केवल कुछ ही लोगों तक पहुंच पाती है, यानी कि सोशल मीडिया पर हमसे जो संपर्क में है, वे ही उस पोस्‍ट को देख और पढ़ सकते है। लेकिन ब्‍लॉग पर आपके द्वारा पब्लिश किए गयें पोस्‍ट उन लोंगो तक पहुंचती हैं जो गूगल सर्च पर उससे संबंधित जानकारी को सर्च करता है। 

        अगर इसे सरल और आसान शब्‍दों में देखा जाए तो इस ब्‍लॉग के जरिये हम अपने अनुभवों को लोगों से शेयर करने का एक ऐसी वेबसाइट या माध्‍यम है, जो कि बिल्‍कुल मुफ्त है। गूगल ने इसके इंटरफेस को इस प्रकार से डिजाइन किया हैं कि इसे कोई भी बड़ी आसानी से इसका इस्‍तेमाल कर सकता है। और यह वैसे ही काम करता है जैसे कोई वेबसाइट काम करता है, और इसे ठीक वैसे ही काम में इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

Blogging: ब्‍लॉगिंग किसे कहते है?
 
        Blogging : जब हम कोई Blog बनाते है तो उस पर किसी भी विषय में लिखकर हर दिन नया पोस्‍ट डालते हैं, उसे पब्लिश या प्रकाशित करते है, तथा उसे अच्‍छे से कस्‍टमाईज या डिजाइन करते है, इन्‍ही सब चीजों को करना ब्‍लॉगिंग कहलाता है। ब्‍लॉग के जरिये इंटरनेट की दुनिया में कदम रखने का बहुत ही अच्‍छा माध्‍यम है। इसके साथ-साथ आप इससे ऑनलाइन काम करके अच्‍छा-खासा पैसा भी कमा सकते है।

Blogger: ब्‍लॉगर किसे कहा जाता है?

        Blogger: वह व्यक्ति जो एक ब्‍लॉग बनाकर उस पर हर दिन कुछ न कुछ जानकारी सांझा या शेयर करता है, ब्‍लॉगिंग करता हैं तथा लोगों से संपर्क स्‍थापित करने के लिए उनसे संवाद करता है, उस व्‍यक्ति को ब्‍लॉगर कहा जाता है। सरल शब्‍दों में कहा जाए तो ब्‍लॉगर वह व्‍यक्ति होता है जो अपने ब्‍लॉग पर कुछ ऐसे पोस्‍ट पब्लिश करता है, जिनको पढ़कर वह जानकारी  किसी पढ़ने वाले  के लिए मददगार साबित हो।

Blog की विशेषताएं

  • Blog एक गूगल का फ्री सर्विस प्रोडक्‍ट है।
  • Blog अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है।
  • Blog पर अपने हुनर और अनुभव को शेयर करने का बहुत अच्‍छा माध्‍यम है। 
  • Blog से लोगों तक पहुंचने का अच्‍छा माध्‍यम है।
  • Blog पर ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाया जा सकता है।
  • Blog का कोई भी व्‍यक्ति इस्‍तेमाल कर सकता है। 
  • Blog बिल्‍कुल एक वेबसाइट की तरह काम करता है।
  • इसमें आप अपनी रूचि के अनुसार लिख सकते है। 

Blogging: ब्‍लॉगिंग से संबंधित सवाल और जवाब

सवाल : ब्‍लॉग कैसे बनाया जाता है ?
जवाब : सबसे पहले तो आपको ब्‍लॉग बनाने के लिए Blogger.com पर जाकर अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद में फिर वहां से अपने ब्‍लॉग या वेबसाइट का नाम लेना होगा।

सवाल : ब्‍लॉगिंग कौन-कौन से टॉपिक या विषय पर कर सकते है ?
जवाब : आप ब्‍लॉगिंग किसी भी टॉपिक या विषय पर कर सकते है, इसमें ऐसा कोई बंधन नही है, आपकी रूचि जिस भी गतिविधी में है जैसे कहानी, हिन्‍दी लेखन, खेल, समाचार, स्‍वास्‍थ्‍य, तकनीकी ज्ञान इत्‍यादि। आप अपनी रूचि के अनुसार उसी के जैसा ब्‍लॉग और वेबसाइट बना सकते है।

सवाल : क्‍या फ्री या मुफ्त में ब्‍लॉग बना सकते है ?
जवाब : ब्‍लॉग गूगल का ही एक प्रोडक्‍ट है, जिसे फ्री में ब्‍लॉग बना सकते है, इसके लिए आपको कोई भी पैसा खर्च करने की आवश्‍यकता नहीं है।

सवाल : ब्‍लॉग से पैसे कैसे कमाये जाते है ?
जवाब : ब्‍लॉग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको Blogger.com पर जाकर अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद में फिर वहां से अपने ब्‍लॉग या वेबसाइट का नाम लेना होगा। उसके बाद में फिर हर दिन पोस्‍ट पब्लिश करनी होगी। जब आपके द्वारा शेयर किये गए पोस्‍ट पढ़ने वालों को पसंद आने लगेंगे तो आपके ब्‍लॉग पर ट्रेपिक बढ़ जाएगा। इसके बाद में आप गूगल एडसेंस से अपने ब्‍लॉग को जोड़कर अर्निग कर सकते है।

सवाल : ब्‍लॉग और वेबसाइट में क्‍या अंतर है ?
जवाब : ब्‍लॉग बनाने के लिए पैसे खर्च करने की कोई आवश्‍यकता नही है, जबकि वेबसाइट बनाने के लिए वेब डिजाइनिंग की आवश्‍यकता होती है। और पैसे भी खर्च करने होते है। जबकि दोनो वेबसाइट जैसे ही काम करते है।

सवाल : ब्‍लॉग का इंटरफेस कैसा दिखाई देता है ?
जवाब: जब आप एक नया ब्‍लॉग बना लेते है तो उसका इंटरफेस कुछ ऐसे दिखाई देता है। जैसे अन्‍य वेबसाइटों की कैटेगरी दिखाई देती हैं बिल्‍कुल वैसे ही दिखाई देता है। जो एकदम वेबसाइट के जैसा नजर आता है। 

        मुझे पूरी उम्‍मीद है कि आपको ये आर्टिकल Blogger kya hai?  Blog और Blogging कैसे करें (हिन्‍दी में) जरूर पसंद आया होगा। अगर यह पोस्‍ट आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित हुई हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। आपके मन में इस पोस्‍ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

Post a Comment

0 Comments