Latest Posts

6/recent/ticker-posts

Google Search Console क्‍या है ? गूगल सर्च कंसोल में Website को कैसे Submit करते हैं?

क्‍या आप जानते है कि Google Search Console क्‍या है ?  गूगल सर्च कंसोल में Website को कैसे Submit करते हैं? अगर आप एक Blooger हैं और ब्‍लॉगिंग करते है तो आपको इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Google Search Console के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है कि सर्च कंसोल के Features कौन-कौन से है, इसको इस्‍तेमाल करने के क्‍या फायदे है, इसमें Website को कैसे Submit करते हैं? अगर आप सर्च कंसोल के बारे में पूरी जानकारी लेना चा‍हते है तो आप इस पोस्‍ट को अंत तक जरूर पढ़‍िए। मैं आपको स्‍टेप बॉय स्‍टेप और बहुत ही आसान तरीके से बताऊंगा। तो चलिए शुरू करते है। 

Google Search Console क्‍या है ?  गूगल सर्च कंसोल में Website को कैसे Submit करते हैं?
Google Search Console क्‍या है ?

Google Search Console क्‍या है ?


Google Search Console- गूगल का ही एक Free Web Service Tool है। इसके पहले इसका नाम Google Webmaster Tool था। जिसमें हम अपने वेबसाइट की वर्तमान स्‍थिति या प्रदर्शन को और भी बेहतर तरीके से जान सकते है, और ये भी पता लगा सकते है कि हमारी वेबसाइट पर कितने लोंगो ने कितने बार सर्च क्लिक किया, हमारे कितने पोस्‍ट गूगल पर Index हो चुके है, हमारे वेबसाइट की किसी कीवर्ड पर Average Rank क्‍या हैं। अर्थात् इसका तात्‍पर्य ये है कि हमारे वेबसाइट का प्रदर्शन (Perfomance) कैसा हैं। इन्‍ही सब बातों को जानने के लिए Google Search Console एक बहुत ही उपयोगी Tool है। 


सरल शब्‍दों में- गूगल सर्च कंसोल एक फ्री वेब सर्विस टूल है। इसके पहले इसका नाम Google Webmaster Tool था। लेकिन 20 मई 2015 को इसका नाम परिवर्तित करके Google Search Console कर दिया गया। इसी टूल की मदद से हम अपने ब्‍लॉग वेबसाइट को Google Search Result में Index करते हैं। और फिर Google के Crawler हमारे ब्‍लॉग वेबसाइट को इसी  tool की सहायता से crawl करवाते है।  

 

गूगल सर्च कंसाेल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह आपकी ब्‍लॉग वेबसाइट की हर एक छोटी से छोटी बात की सूचना आपको ईमेल मेल की मदद से सूचित करते रहता है। और इसके साथ ही आपको ये भी बताता है कि आपका ब्‍लॉग Website कौन से Keyword पर Rank कर रहा है, और किस Possition पर है। तथा आपको ये भी बताता है कि आपके साइट में कहां-कहां पर Error है, इत्‍यादि समस्‍याओं को दूर करने में सहायता मिलती है।


Google Search Console में Blog Website को कैसे Submit करते हैं?  


Google Search Console में Blog Website को  कैसे Submit करते है, या जोड़ते है। इसके बारे में पूरी जानकारी स्‍टेप बाय स्‍टेप और विस्‍तार से बताने वाला हूं। इसलिए ध्‍यान से जरूर पढ़ना।

Google Search Console क्‍या है ?  गूगल सर्च कंसोल में Website को कैसे Submit करते हैं?
Google Search Console क्‍या है ?


Step :1) सबसे पहले आपको पीसी या मोबाइल में कोई सा भी वेब ब्राउजर ओपन करना है।


Step :2) अब आपको सर्च बॉक्‍स में Google Search Console टाइप करके सर्च करना है। 


Step :3) अब Google Search Console के पहले वाले लिंंक पर क्लिक करना है। 

 

Step :4) अब Start Now पर क्लिक करना है। (आप चित्र की भी मदद ले सकते है।) 


Step :5) अब आपको अपनी Email-Id डालकर Password इंटर करके लॉगिन करना है। अब आपको Google Search Console का एक नया पेज दिखाई देगा।


Google Search Console क्‍या है ?  गूगल सर्च कंसोल में Website को कैसे Submit करते हैं?
Google Search Console क्‍या है ?


Step :6) यहां पर आपको दो ऑप्‍शन मिलेगे। (1) Domaine (2)  URL prefix 

 

(1) Domaine- पहला अगर आपने डोमेन खरीदा है तो आप इसमें अपने ब्‍लॉग का URL कॉपी करके पेस्‍ट करेगें और Continue पर क्लिक करेंगे।


 (2)  URL prefix- दूसरा अगर आपका ब्‍लॉग blogspot.com वाला है तो आप इसमें अपने ब्‍लॉग का URL कॉपी करके पेस्‍ट करेगें और Continue पर क्लिक करेंगे।


Step :7) अब आपको GO TO PROPERTY पर क्लिक करना है। अब आप गूगल सर्च कंसोल के पेज पर पहुंच जाएंगे। 


ध्‍यान दे: अब आपको Sitemap Submit करने के लिए एक Sitemap Generate करना होगा । इसके लिए आप नीचे दिए गए स्‍टेप को फॉलो करें। जैसा कि आप चित्र में देख पा रहे है।  


Google Search Console क्‍या है ?  गूगल सर्च कंसोल में Website को कैसे Submit करते हैं?

सबसे पहले आपको पीसी या मोबाइल में कोई सा भी वेब ब्राउजर ओपन करना है।


स्‍टेप: 1) अब आपको सर्च बॉक्‍स में sitemap generator टाइप करके सर्च करना है। 

स्‍टेप: 2) अब आपको सबसे पहले Generate XML Sitemaps for Google and Bing Search का लिंक दिख रहा है, उस पर क्ल्कि करना है। 

स्‍टेप: 3) अब आपको Blog URL में अपने ब्‍लॉग का URL कॉपी करके पेस्‍ट करना है। 

स्‍टेप: 4) इसके बाद Generate XML Sitemap पर क्ल्कि करना है।

स्‍टेप: 5) अब आपको XML Sitemap का एक कोड नजर आ रहा होगा। उस कोड को पूरा कॉपी कर ले।

 

अब उस कोड को नोटपेड या कहीं भी पेस्‍ट करके रखे। जैसे उदाहरण के लिए मैने यहां पर रखा है।


User-agent: Media partners-Google Disallow: User-agent: * Disallow: /search Allow: / Sitemap: https://jaibadadev.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500


ध्‍यान दे:- अब आपको सिर्फ atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500  रेड कलर में शो हो रहे कोड को ही कॉपी करना है। 


इसके बाद में अब आपको अपने ब्‍लॉग के डैश बोर्ड के Setting में जाकर Google Search Console पर क्लिक करना है। अब आप गूगल सर्च कंसोल के पेज में पहुंंच जाएंगे । 


Google Search Console क्‍या है ?  गूगल सर्च कंसोल में Website को कैसे Submit करते हैं?  


स्‍टेप: 6) अब आपको सर्च कंसोल के डैशबोर्ड में जाकर Sitemap पर क्लिक करना है। 

स्‍टेप: 7) अब आपने जो कोड को कॉपी किया था। Enter sitemap URL में पेस्‍ट करना है।

स्‍टेप: 8)  अब Submit पर क्लिक कर देना है। अब आपका sitemap Submit हो चुका है।

 लेकिन अभी आपका काम समाप्‍त नही हुआ है। क्‍योंकि अभी आपको Ownership Verify करना है। 

 

Google Search Console क्‍या है ?  गूगल सर्च कंसोल में Website को कैसे Submit करते हैं?

स्‍टेप: 9) अब आपको Settings में क्लिक करना है।

स्‍टेप: 10) अब आपको You are a verified owner पर क्लिक करना है। 

स्‍टेप: 11)  अब आपको यहां पर एक HTML Tag ऑप्‍शन मिलेगा इस क्लिक करें।

स्‍टेप: 12) अब आपको एक कोड दिखाई देगा उसे कॉपी करें।

Google Search Console क्‍या है ?  गूगल सर्च कंसोल में Website को कैसे Submit करते हैं?

स्‍टेप: 13) अब आपको अपने ब्‍लॉग के डैशबोर्ड में जाकर Setting पर क्लिक करना है। 

स्‍टेप: 14) अब Enable custom robots.txt के सामने बने बटन को On करना है ।

स्‍टेप: 15) अब custom robots.txt पर क्लिक करना है। 

स्‍टेप: 16) अब कॉपी किए गए कोड को उसके निर्धारित जगह में पेस्‍ट करना है। 

स्‍टेप: 17) इतना करने के बाद में गूगल सर्च कंसोल में जाकर Verify पर क्लिक करना है। अब आपका काम सफलता पूर्वक हो गया है। 


आप आपने क्‍या सीखा


इस आज आपने सीखा कि Google Search Console क्‍या है ?  गूगल सर्च कंसोल में Website को कैसे Submit करते हैं?  मुझे पूरी उम्‍मीद है ये पोस्‍ट आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। इस उम्‍मीद के साथ अगर आपको ये पोस्‍ट अच्‍छा लगा तो इसे अपने दोस्‍तो को जरूर शेयर करें। 

आपका बहुत-बहुत धन्‍यवाद

Post a Comment

0 Comments