ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे?
क्या आप ये जानते है कि ब्लॉग
पोस्ट कैसे लिखते है, अगर आप एक ब्लॉगर
है और आपने भी एक नया ब्लॉग बना लिया है, तो आपने भी कुछ न
कुछ सोच समझकर ही ब्लॉग बनाया होगा। क्योंकि कोई भी ऐसे ब्लॉग नही बनाता है,
ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के पीछे जरूर कुछ न कुछ मकसद जरूर होता है।
ये मैं इसलिए ऐसा कह रहा हूं क्योंकि हर किसी इंसान में एक न एक खूबी जरूर होती है। और वह कुछ भी हो सकता है। तथा वह अपनी कला और ज्ञान को दुनिया भर में पहुंचाना चाहता है। ऐसा ही कुछ आपके मन में भी होगा। जैसे- ब्लॉग राइटिंग, विडियों एडिटिंग या ग्राफिक डिजाइन तथा ऑनलाइन पैसे कमाना इत्यादि।
अब बात आती है कि हमने ब्लॉग तो बना लिया, लेकिन ये समझ में नही आता कि ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे, कहां से लिखे, किस टॉपिक या विषय पर लिखे। आपने ब्लॉग बनाया अच्छी बात है लेकिन जरा आप ही सोचिए कि क्या इतनी जानकारी ब्लॉग राइटिंग के लिए पर्याप्त है । शायद नही। लेकिन आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम आपको बताएंगे कि ब्लॉगर पर seo friendly article kaise likhte hai और blog post kaise likhe इन सबको एक-एक करके विस्तार से बताउंगा। तो चलिए शुरू करते है-
इस ब्लॉग में क्या-क्या पढ़ने को मिलेगा
- क्या होता है ब्लॉग राईटिंग (Blog Writing)
- ब्लॉग राईटिंग (Blog Writing) क्यों करते है
- ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले किन-किन बातो का रखना होगा ध्यान
- ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे/seo friendly article kaise likhe in hindi
क्या होता है ब्लॉग राईटिंग (Blog Writing)
चाहे ब्लॉगर हो या वर्डप्रेस इन पर ब्लॉग बनाकर ब्लॉग लिखने की कला को हम Blog Writing कहते है, जैसे कोई ब्लॉगर, ब्लॉग पर लिखकर अपने ज्ञान या शौक या अनुभवों को गूगल के जरिये से अन्य लोगों तक अपनी कला को शेयर करता है तो उसे ब्लॉगर कहा जाता है । बहुत से लोग तो ऐसे भी होते है जिन्हे लिखने का शौक होता है तो वे अपने शौक को पूरा करने के लिए ब्लॉगर पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है, और अपने हुनर और कौशल को दूसरे लोगों तक पहुंचाते है।
ब्लॉग राईटिंग (Blog Writing) क्यों करते है
वैसे तो Blog Writing के बारे में ये कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन ये कहना भी गलत नही होगा कि हर किसी की पसंद अलग-अलग होती है । क्योंकि कोई ब्लॉग राइटिंग सिर्फ अपने ज्ञान और कौशल को दूसरे लोगों की मदद करने के लिए करता है, तो कोई ब्लॉग लिखकर पैसे कमाने के लिए करता है ।
ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले किन-किन बातो का रखना होगा ध्यान-
(1) आप जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग लिख रहे है उसकी पूरी जानकारी तैयार करें।
(2) आपका जो भी टॉपिक हो, उस टॉपिक पर अच्छे से Keyword Research करें।
(3) आपके पोस्ट से रिलेटेड इमेज पहले से तैयार करें।
(4) Seo की पूरी जानकारी।
(5) आपको जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग राइटिंग करना है उसको सबसे पहले नोटपेड या वर्डपेड में तैयार कर ले।
(6) ब्लॉग पोस्ट को साधारण भाषा और आम बोल-चाल की भाषा में ही लिखें।
(7) कॉपी पेस्ट ना करें। ओरिजनल कंंटेन्ट ही लिखे।
ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे/seo friendly article kaise likhe in hindi
1# कीवर्ड रिसर्च (Keyword Research)-
अगर आप एक अच्छा और बेहतर आर्टिकल लिखना चाहते है तो आपको seo friendly article लिखने से पहले Keyword Research कैसे करते है, इसका आना बहुत आवश्यक है। आपको एक ऐसे कीवर्ड को Target करना है जिसमें Search Volume High हो और low competition हो। इससे आपके पोस्ट को Google पर Rank कराने में आसानी होगी। इसलिए हमेशा low competition वाले कीवर्ड को Find करें। और उसे अपने ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल करें।
2# अन्य पोस्ट का Analyse करें।
आपको एक आर्टिकल लिखने से पहले टॉपिक से संबंधित 4-5 पोस्ट किसी दूसरे के पोस्ट को पढ़ना चाहिए। इससे आपको ये अंदाजा हो जायेगा कि उसने कितने शब्दों में पोस्ट लिखा है, कितने इमेज का इस्तेमाल किया है। कितनी जानकारी मेंशन की है। अब आपको उससे भी ज्यादा और अच्छे से पोस्ट लिखना है।
3# ब्लॉग पोस्ट में ज्यादा शब्दों का इस्तेमाल करें।
आप जब भी कोई पोस्ट लिखते है तो आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपको ब्लॉग पोस्ट में कम से कम 1000 शब्दों का इस्तेमाल करना ही चाहिए। क्योंकि गूगल सबसे ज्यादा उन ब्लॉग पोस्ट को तवज्जो देता है, जिनके पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आपको कोशिश करना चाहिए कि आपका पोस्ट कम से कम 1000 शब्द या उससे अधिक शब्दों का होना चाहिए।
4# ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड को सही जगह पर स्थापित करें।
जब भी आप किसी टॉपिक पर कीवर्ड रिसर्च करते है तो उसके बाद में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ब्लॉग पोस्ट में कहां-कहां पर और किस जगह पर कीवर्ड को स्थापित करना है, यह आपको अच्छे से पता होना चाहिए।
एक और सबसे खास बात आपको ये ध्यान में रखना है कि आपको अपनी पोस्ट के Title, First Paragraph और Last Paragraph में कीवर्ड्स को अनिवार्य रूप से स्थापित करना चाहिए। क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण होता है।
एक और अहम बात आपको ये करना है कि आप कीवर्ड को स्थापित करते समय जरूरी कीवर्ड को ही नेचुरली तरीके से स्थापित करे। बार-बार और अनावश्यक रूप से कीवर्ड का इस्तेमाल ना करें। यानी की आपको Stuffing से बचना है।
5# ब्लॉग Post Title आकर्षक रखे।
आपके ब्लॉग का Post Title रीडर्स को आकर्षित करने वाला रखे। यानी की कोई भी यूजर उसे देखे तो उसे लगे कि हां इस ब्लॉग में मेरे काम की चीज मुझे मिल सकती है। इसलिए इसमें प्रायमरी कीवर्ड को जरूर एड करें।
एक और खास बात आप जब भी Post Title बनाये तो 50-60 कैरेक्टर का ही Title बनाये। और उसकी पिक्सेल 570 से अधिक ना रखे।
आपने देखा होगा कि जब भी हम कुछ सर्च करते है तो गूगल के ऊपर सबसे पहले उसका टाइटल नजर आता है। इसलिए आपको seo को ध्यान में रख पोस्ट टाइटल को क्रिएट करना है।
यहां एक और बात ध्यान देने वाली है कि आप जब भी कोई Post Title बनाओं तो उसमें मेन कीवर्ड को जरूर इस्तेमाल करें। क्योंकि ऐसा करने से एक फायदा ये होगा कि आपका Post Title आकर्षक और seo फ्रेन्डली बन जाएंगा और उस पर सर्च क्लिक्स भी ज्यादा आयेगे।
6# Image में Alt Text जरूर करें।
ब्लॉग पोस्ट में Image Alt Text बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए इमेज अल्ट टैक्स्ट जरूर करें। यानी की आपको अपनी इमेज के Alt में मेन कीवर्ड का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करना है। और ऐसा करने से आपका इमेज जल्दी रैंक करने लगेगा और आपकी वेबसाइट पर ट्रैपिंक भी अधिक आने लगेगा।
7# Heading तथा Subheading का जरूर इस्तेमाल करें।
आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट के अंदर Heading तथा Subheading का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। और ऐसा करने से होगा क्या कि गूगल को ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने में आसानी होगी।
8# Number तथा Points का जरूर इस्तेमाल करें।
आप जब भी कोई पोस्ट लिखो तो उसे अपनी भाषा में लिखे और अपने पोस्ट में आवश्यकतानुसार Number तथा Points का जरूर इस्तेमाल करें। ऐसा करने से एक फायदा ये होगा कि यूजर को पढ़ने में और समझने में आसानी होगी। और उसे सरलता पूर्वक समझ में भी आयेगा।
9# Unique Image का इस्तेमाल करें।
आप अपने ब्लॉग के लिए हमेशा Unique Image का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि इससे आपकी इमेज वेबसाइट पर जल्दी रैंक करेंगी। यहां एक बात का ध्यान अवश्य रखे कि आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में कभी भी कॉपीराइट इमेज का इस्तेमाल नही करना है, नही तो आपका पोस्ट गूगल पर कभी भी रैंक नही करेंगा। इसलिए हमेशा अपने पोस्ट में खुद से बनाये गए इमेज का ही इस्तेमाल करें।
10# पैराग्राफ में मेन कीवर्ड का इस्तेमाल अवश्य करें।
जब हम Post Title लिख लेते है उसके बाद में बात आती है पोस्ट को लिखने की तो सबसे पहले पैराग्राफ में मेन कीवर्ड इस्तेमाल अवश्य करें। क्योंकि किसी भी ब्लॉग पोस्ट में मेन कीवर्ड का इस्तेमाल करने से गूगल बोंट को समझने में बहुत मदद मिलती है। इसलिए अपने ब्लॉग पोस्ट के पहले पैराग्राफ में सही जगह पर मेन कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर करें। इससे गूगल आपकी पोस्ट को आसानी से समझ जाएंगा।
11# Unique और High Quality आर्टिकल लिखें।
आप जो भी आर्टिकल लिख रहे है, वह Unique और High Quality आर्टिकल होना चाहिए। यानी कि आपका आर्टिकल यूनिक होने के साथ-साथ रीडर्स के लिए ज्ञानवर्धक भी होना चाहिए। इसलिए आप Unique और High Quality आर्टिकल ही लिखे।
एक और खास बात आप कभी भी अपने पोस्ट में किसी दूसरे के आर्टिकल का कॉपी पेस्ट ना करें नहीं तो आपका पोस्ट गूगल पर कभी रैंक नहीं करेगी।
12# ब्लॉग पोस्ट में Label इस्तेमाल करें।
अपने ब्लॉग पोस्ट में लेबल का इस्तेमाल करें, इससे आपके ब्लॉग को समझने में आसानी होगी कि आपका ब्लॉग किस से संबंधित है।
13# ब्लॉग पोस्ट में Meta Description अवश्य लिखे।
अपनी ब्लॉग पोस्ट में उस पोस्ट से संबंधित 130 से 150 शब्दों में Meta Description अवश्य लिखे और इसकी 920 से अधिक पिक्सेल ना हो इस बात का ध्यान रखे। इससे गूगल पर पोस्ट से संबंधित जानकारी गूगल खोज परिणाम पर दिखाई देता है।
14# Permalinks में कीवर्ड का इस्तेमाल अवश्य करें।
Permalinks दो प्रकार के होते है- Auto Permalink और Custom Permalink, आपको हमेशा कस्टम परमालिंक का ही इस्तेमाल करना चाहिए। और इसमे मेन कीवर्ड का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। तथा इसमें तीन से चार शब्दों का ही यूज करना चाहिए।
कस्टम परमालिंक में हिन्दी के शब्दों, नंबरों और स्टाप वर्ड शब्दों का इस्तेमाल नही करना चाहिए। एक और खास बात परमालिंक बनाते समय बीच में डैश (-) का यूज करना चाहिए।
15# पोस्ट को छोटे- छोटे पैराग्राफ में लिखे।
ब्लॉग पोस्ट को हमेशा छोटे-छोटे पैराग्राफ में लिखे, इससे ये होगा कि पढ़ने वाले को भी आसानी से समझ में आयेगा। और वह बोरियत भी महसूस नहीं करेंगा। अगर आप बिना पैराग्राफ के लंबी-लंबी पोस्ट लिख देते है तो पढ़ने वाला बोर हो जाएगा और पोस्ट को स्कीप कर देगा। इसलिए ध्यान रखे कि पोस्ट को छोटे-छोटे पैराग्राफ में ही लिखे।
16# पोस्ट लिखते समय शब्द, मात्रा आदि का अवश्य ध्यान रखे।
पोस्ट को लिखते समय व्याकरण के साथ-साथ शब्दों और मात्राओं का भी विशेष ध्यान रखे। यानी कि पोस्ट को कुछ ऐसा लिखो कि पढ़ने वाले को भी पढ़ने में आनंद आना चाहिए।
17# पोस्ट में इमेज और विडियों का इस्तेमाल अवश्य करें।
हम जब भी कोई आर्टिकल लिखते है तो उस पोस्ट से रिलेटेड इमेंज या विडियों को ऐड करें। इससे ये बेनीफीट होगा कि यूजर को समझने में आसानी होगी।
18# पोस्ट को हमेशा अपडेट करते रहे।
हमारे ब्लॉग में जो भी पोस्ट हो उसे हमेशा अपडेट करते रहे। इससे ये होगा कि आपकी पोस्ट की फ्रेशनेश बनी रहेगी। और गूगल उस पोस्ट को जल्दी रैंक करेंगा।
ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे? से संबंधित सवाल और जवाब
सवाल: 1) ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे ?
जवाब- ब्लॉग पोस्ट को लिखने के लिए सबसे पहले तो आपके पास में कोई सा भी एक अच्छा सा वेबसाइट होना चाहिए। जैसे ब्लॉगर, वर्डप्रेस, मिडियम, आदि। इसके बाद में आपको ये तय करना है कि किस टॉपिक पर लिखना चाहते है, उस टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड को रिसर्च करें। और उसके बाद में अपना एसईओ फ्रेन्डली ब्लॉग पोस्ट को लिखना आरंभ करें।
सवाल: 2) एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे ?
जवाब- आपको एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले उस टॉपिक से संबंधित जानकारी को अच्छे से स्टडी करना होगा। और उसके बाद में एसईओ की बारीकियों को सीखना होगा। उसके बाद ही आप एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है। यानी की आपको तीन चीजों का खास कर ध्यान रखना होगा जो कि ब्लॉग पोस्ट के लिए बहुत ही आवश्यक है जैसे कीवर्ड रिसर्च, ऑनपेज एसईओ और हाई क्वालिटी कंटेन्ट।
सवाल: 3) ब्लॉग पोस्ट कैसे बनाते है ?
जवाब- आपको ब्लॉग पोस्ट को बनाने के लिए सही टाइटल का चयन करना होगा। उसके बाद में उस टॉपिक से रिलेटेड उसका परिचय और उसका विस्तृत वर्णन तथा अंत में उसका सारांश को ध्यान रखकर ब्लॉग पोस्ट को बनाया जा सकता है।आपको अपने पोस्ट के भीतर छोटे-छोटे पैराग्राफ का इस्तेमाल करना है।
सवाल: 4) ब्लॉग लिखने के फायदे क्या है ?
जवाब- ब्लॉग लिखने के बहुत सारे फायदे है जैसे- ब्लॉग लिखने साथ-साथ आपको नई-नई बातों की जानकारी होती है, आप इससे मनचाहा पैसा भी कमा सकते है। और इसके साथ ही आप चाहे तो अपने व्यवसाय का प्रचार भी कर सकते है। आप अपने ज्ञान और कौशल को दुनिया के लोगों तक पहुंचा सकते हो आदि। और इससे बहुत कुछ सीख सकते है।
सवाल: 5) मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये ?
जवाब- मोबाइल पर ब्लॉग बनाना कोई बड़ी बात नहीं है यह बहुत ही आसान है, आप चाहे तो ब्लॉगर के वेबसाइट से ब्लॉग बना सकते है, और आप चाहे तो इसका ब्लॉगर नामक टूल का इस्तेमाल करके भी ब्लॉग बना सकते है।
सारांश
इस प्रकार आज आपने जाना कि ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे? (SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe In Hindi) अगर ये आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद लगा तो आप इस पोस्ट से संबंधित सवाल कमेंट करके पूछ सकते है। और ये पोस्ट अच्छा लगे तो इसे दूसरे लोगों को भी शेयर करें। तब तक लिए धन्यवाद।
0 Comments