Latest Posts

6/recent/ticker-posts

MP Panchayat Chunav 2022 : म.प्र. में पंचायत चुनाव 25 जून से, चुनाव आचार संहिता लागू ।

MP Panchayat Chunav 2022 : राज्‍य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक म.प्र. राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त बी.पी. सिंह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेन्‍स कर बताया कि त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। जिसमें पहले चरण का मतदान 25 जून को, दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई को और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। वही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी गई है, जो चुनाव के परिणाम आने तक जारी रहेगा । उन्‍होंने ये भी कहा कि नगरीय निकायों के चुनाव की घोषणा बहुत जल्‍द किया जाएगा। 


MP Panchayat Election 2022 : म.प्र. में पंचायत चुनाव 25 जून से, चुनाव आचार संहिता लागू ।


निर्वाचन अधिसूचना का प्रकाशन: 30 मई को निर्वाचन अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। 


नामांकन पत्र जमा करने की तारीख: नामांकन की प्रक्रिया 30 मई से प्रारंभ होकर अंतिम तारीख 6 जून होगी ।


नामांकन पत्रों की समीक्षा : 7 जून को उम्‍मीदवारों द्वारा जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच या समीक्षा की जायेगी। 


नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख: 10 जून को शाम 3 बजे तक उम्‍मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। 


चुनाव चिन्‍हों का आवंटन: 10 जून को ही उम्‍मीदवारों को चुनाव चिन्‍हों का आवंटन किया किया जायेगा ।  


म.प्र. में मतदाताओं की संख्‍या


म.प्र. में कुल मतदाताओं की संख्‍या – 39378502

पुरूष मतदाताओं की संख्‍या – 20314793

महिला मतदाताओं की संख्‍या – 190627

अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या – 960


मतपत्रों का रंग कैसा होगा


राज्‍य निर्वाचन आयोग ने उम्‍मीदवारो के मतपत्रों के रंग भी तय कर दिए है-

पंच पद के लिए सफेद रंग का मतपत्र। 

सरपंच पद के लिए नीला रंग का मतपत्र।

जनपद पंचायत सदस्‍य पद के लिए पीला रंग का मतपत्र।

जिला पंचायत सदस्‍य पद के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र।


मतदान का समय: सुबह 07 बजे से लेकर 03 बजे तक रहेगी। मतदाताओं को साथ में मतदाता पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।  


मतपेटी से पंचायत चुनाव होगा: प्रदेश में वोटिंग के लिए 71643 मतदान केन्‍द्र बनाए गए है । इस निर्वाचन में सवा चार लाख लोगों को तैनात किया जाएंगा और चुनाव की प्रक्रिया मतपेटी के माध्‍यम की जायेगी। 


तीन चरणों में होगा चुनाव :


(1) पहला चरण- 25 जून को पहले चरण का मतदान होगा। इसमें 5 जिलों को शामिल किया गया है, जिसमें भोपाल, इंदौर, ग्‍वालियर, हरदा और नरसिंहपुर है ।


(2) दूसरा चरण- 01 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान होगा। इसमें 8 जिलों को शामिल किया गया है, जिसमें जबलपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, देवास, निवाड़ी, पन्‍ना, उमरिया और दतिया है ।


(3) तीसरा चरण- 08 जुलाई को तीसरे चरण का मतदान होगा। इसमें बाकी के 39 जिलों को शामिल किया गया है।


चुनावी कार्यक्रम


1. पहले चरण में 115 जनपद पंचायतों का चुनाव होगा। इसमें ग्राम पंचायत की 8707 सीटों पर चुनाव होगा। इसके लिए 27049 मतदान केन्‍द्र बनाए गए है ।


2. दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायतों का चुनाव होगा। इसमें ग्राम पंचायत की 7661 सीटों पर चुनाव होगा। इसके लिए 23988 मतदान केन्‍द्रों पर वोट डाले जायेगे। 


3. तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायतों का चुनाव होगा। इसमें ग्राम पंचायत की 6649 सीटों पर चुनाव किया जाएगा। इसके लिए 20606 मतदान केन्‍द्रों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्‍न की जायेगी। 


वोटो की गिनती और नजीजों की प्रमुख तारीख 


  मतगणना, मतदान केन्‍द्र पर : वोटों की गिनती चुनाव तारीख पर मतदान समाप्‍त होते ही मतदान केन्‍द्र पर होगी । 


  विकास खंड मुख्‍यालय पर मतगणना : इसमें पहले चरण की मतगणना 28 जून को, दूसरे चरण की मतगणना 4 जुलाई को और तीसरे चरण की मतगणना 11 जुलाई को विकास खंड मुख्‍यालय पर की जायेगी। 


पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतो की गणना समीक्षा और चुनाव के नतीजों की घोषणा 14 जुलाई को की जायेगी। 


जिला पंचायत सदस्‍य के पद के लिए वोटों की गिनती और समीक्षा विकास खंड स्‍तर पर 14 जुलाई को किया जायेगा। 


जिला पंचायत के सदस्‍य क पद के लिए वोटों की गणना जिला मुख्‍यालय पर समीक्षा और परिणामों की घोषणा 15 जुलाई को किया जायेगा । 


चुनाव आचार संहिता नतीजे घोषित होने तक रहेगी लागू 


1.  पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर किये जाएगे, परंतु चुनाव आचार संहिता के प्रावधान सभी राजनीतिक पार्टियों पर समान रूप से लागू होगें। 


2.  चुनाव संहिता के प्रावधान सभी राजनीतिक पार्टियों, उम्‍मीदवारों और शासकीय विभागों और कर्मचारियों तथा त्रिस्‍तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों पर समान रूप से लागू होगें। 


3.  चुनावी प्रक्रिया के दौरान यदि कोई उम्‍मीदवार प्रचार, सभा रैली और जुलूस का आयोजन करता है तो उसे सबसे पहले सक्षम अधिकारी अनुमति लेना अनिवार्य होगा। 


4.  मतदान समाप्ति के समय से 48 घण्‍टे पहले सार्वजनिक सभा, जूलूस, रैली इत्‍यादि आयोजनो पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। 


91 पंचायतो पर चुनाव बाद में होगा


राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्‍य की 91 पंचायतों का कार्यकाल नवंबर 2022 तक पूरा होगा। इसमें जिला पंचायत के 875, जनपद पंचायत सदस्‍य के लिए 6771, सरपंच के लिए 22921, पंच पद के लिए 363736 पदों पर चुनाव किये जाएंगे। 


सुरक्षा व्‍यवस्‍था:


राज्‍य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संपन्‍न करने के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्‍था की है । इसके लिए एक कंट्रोल रूप भी बनाया गया है और एक हेल्‍पलाइन नं. 107552551076 भी जारी किया है ।


अगर आप भी MP Panchayat Election 2022 : म.प्र. में पंचायत चुनाव 25 जून से, चुनाव आचार संहिता लागू । से जुड़े हर खबर से रहना चाहते है अपडेट तो आप बने रहिये हमारे साथ तब तक के लिए धन्यवाद। 

Post a Comment

0 Comments