Latest Posts

6/recent/ticker-posts

ब्‍लॉगर टेम्‍पलेट से फुटर क्रेडिट कैसे हटाएं ? । (Blogger Template Se Footer Credit Kaise Remove Kare in Hindi ?)

Blogger Template Se Footer Credit Kaise Remove Kare in Hindi:- अगर आप एक नए ब्‍लॉगर है तो आपने अभी तक ये तो जान ही लिया होगा कि ब्‍लॉग क्‍या है, ब्‍लॉगर पर अकाउंट कैसे बनाते है। और अपने ब्‍लॉग पर एक अच्‍छा सा Template अपलोड भी कर दिया है, लेकिन अब बात आती है कि हमने जो थीम अपलोड किया है उस ब्‍लॉगर टेम्‍पलेट से फुटर क्रेडिट कैसे हटाएं ? आपने अक्‍सर देखा होगा कि जब हम अपने ब्‍लॉग पर FreeTemplate का इस्‍तेमाल करते है, तो Template के Footer में उसका Creater लिखा हुआ नजर आता है। जैसे - Created by, Crafted with, Designed by आदि। और जब हम उसे हटाने या Remove करने का प्रयास करते है तो हमारा Blog Theme Creater के पेज पर रिडायरेट हो जाता है। और हम इस बात को लेकर काफी परेशान हो जाते है। 

ब्‍लॉगर टेम्‍पलेट से फुटर क्रेडिट कैसे हटाएं ?  । (Blogger Template Se Footer Credit Kaise Remove Kare in Hindi ?)

 

क्‍या Blogger Template से Footer Credit को हटाना जरूरी है:- वैसे तो Footer Credit को हटाना जरूरी नही है, लेकिन इससे होता क्‍या है कि हमारा जो ब्‍लॉग का लुक होता है वह प्रोफेशनल और आकर्षक नही लगता। और देखने में भी बेकार लगता है।


Blogger Template से Footer Credit को क्‍यों Remove करते है:- ब्‍लॉगर टेम्‍पलेट से Footer Credit को Remove इसलिए करते है, जिससे कि हमारा जो ब्‍लॉग है वह प्रोफेशनल और आकर्षक लगे। और ऐसा करने से इसका एक फायदा ये होता है कि इससे ब्‍लॉग पर ज्‍यादा ट्रैपिक आने की काफी संभावना बढ़ जाती है। और आपने इस बात पर गौर किया होगा कि जब कोई चीज किसी को अच्‍छी लगती है, या फिर पसंद आ जाती है तो सीधी सी बात है कि वह उस चीज को बार-बार जरूर देखता है। 


        हम Footer Credit को इसलिए भी हटाते है कि हमारा ब्‍लॉग जो भी देखे तो उसे सुंदर और आकर्षक लगे। यूजर फ्रेन्‍डली लगे। और हमारे ब्‍लॉग पर लंबे समय तक रूके। इससे होता ये है हमारे ब्‍लॉग का रेटिंग बढ़ जाता है। जो कि SEO की नजर में अच्‍छा माना जाता है।  

 

ब्‍लॉगर टेम्‍पलेट से फुटर क्रेडिट कैसे हटाएं ?  । (Blogger Template Se Footer Credit Kaise Remove Kare in Hindi ?) 


        अब तक आपने जाना कि ब्‍लॉगर टेम्‍पलेट से फुटर क्रेडिट को क्‍यों हटाते है, इसे हटाना क्योंं जरूरी है, लेकिन अब ये भी जानना जरूरी है कि ब्‍लॉगर टेम्‍पलेट से फुटर क्रेडिट को कैसे हटाते है। इसके लिए आपको बिल्‍कुल भी चिंता करने की कोई जरूरत नही है। मैं आपको विस्‍तार से और स्‍टेप बाई स्‍टेप बताऊंगा कि कैसे Blogger Template Se Footer Credit Kaise Remove Kare in Hindi तो चलिए शुरू करते है: 

  

  • सबसे पहले तो आप ब्‍लाॅगर में साइन इन कर लिजिए। 
  • अब आप ब्‍लॉगर के पेज में पहुंच जाएंगे।


ब्‍लॉगर टेम्‍पलेट से फुटर क्रेडिट कैसे हटाएं ?  । (Blogger Template Se Footer Credit Kaise Remove Kare in Hindi ?)

(आप चाहे तो इस चित्र की सहायता भी से सकते है।)

स्‍टेप 1) - सबसे पहले तो आपको ब्‍लॉग के डैशबोर्ड में Theme को क्लिक करना है। 
स्‍टेप 2) - अब आपको CUSTOMIZE के बाजू में ड्रापडाउन पर क्लिक करना है।
स्‍टेप 3) - अब आपको HTML पर क्लिक करना है।  

ध्‍यान दे: आपकी जानकारी के लिए सबसे जरूरी बात। मैं आपको सलाह देना चाहता हूं कि आप अपने थीम का बैकअप जरूर ले लिजिए।

ब्‍लॉगर टेम्‍पलेट से फुटर क्रेडिट कैसे हटाएं ?  । (Blogger Template Se Footer Credit Kaise Remove Kare in Hindi ?)

स्‍टेप 5) - अब आप कही पर क्लिक करके Ctrl+F प्रेस करें। अब आपका जो भी Credit है, जैसे- Created by, Crafted with, Designed by आदि। उसे Search बार में लिखकर Enter कर दीजिए। आपका जो भी  Credit है वह शो होने लगेगा। जैसे कि मेरा पीले कलर में Created By शो हो रहा है। उसके उपर में आपको class copy container row दिखाई दे रहा होगा उसके सामने कर्सर रखकर Enter करें (आप चित्र की मदद भी ले सकते है।) 


अब मैं आपको नीचे एक कोड बता रहा हूं उसको आप कॉपी कर लिजिए-

👇👇

<p style='text-align:left;'>Copyright (c) 2022 <a href='https://hindilokh.blogspot.com/'> हिन्‍दी लोक </a> All Right Reseved</p>

<div class='ty-copy-container row' style='font-size:1px; opacity:0;'>


ब्‍लॉगर टेम्‍पलेट से फुटर क्रेडिट कैसे हटाएं ?  । (Blogger Template Se Footer Credit Kaise Remove Kare in Hindi ?)

स्‍टेप 6) - अब आप class copy container row के ठीक नीचे कॉपी किए गए कोड को पेस्‍ट कर दीजिए।  

स्‍टेप 7) - इसके बाद में उसके थोड़ा नीचे आकर </div> के नीचे </div> लिख दे।

स्‍टेप 8) - अब आप सेव आइकॉन पर क्लिक कर दे। 


अब आपका Footer Credit Remove हो चुका है। आप चाहे तो प्रिव्‍यूह देखकर चेक कर सकते है।


नोट:- एक और खास बात आपने जो कोड को कॉपी करके पेस्‍ट किया था वहां पर अपने साइट का URL और अपने ब्‍लॉग का नाम जरूर लिखे। जैसे कि मेरा साइट है  //hindilokh.blogspot.com/  और ब्‍लॉग का नाम हिन्‍दी लोक  है। जो कि रेड कलर में शो हो रहा है इनके स्‍थान पर अपने साइट का यूआरएल और अपने ब्‍लॉग का नाम जरूर डाले।  


आज आपने क्‍या सीखा:-


        इस प्रकार आज आपने सीखा कि ब्‍लॉगर टेम्‍पलेट से फुटर क्रेडिट कैसे हटाएं ?। (Blogger Template Se Footer Credit Kaise Remove Kare in Hindi ?) और आपके लिए मददगार साबित होगी। इस उम्‍मीद के साथ आशा करता हूं कि आपको ये आर्टिकल बहुत अच्‍छा लगा होगा। अगर आपको ये पोस्‍ट अच्‍छा लगे तो इसे दूसरे लोगों के साथ जरूर शेयर करें। 

Post a Comment

0 Comments