गोक्षुरादि गुग्गुल क्या है? (Gokshuradi Guggulu in Hindi)
गोक्षुरादि गुग्गुल, गोखरू और गुग्गुुल के मिश्रण से बनी एक आयुर्वेदिक औषधि है। और यह किसी भी आयुर्वेदिक स्टोर पर बिना डाॅक्टर की पर्ची के बगैर आसानी से टैबलेट या वटी के रूप में मिल जाती है। तथा इस औषधि का उपयोग मूत्राशय से संबंधित विकारों और रात के समय में बार-बार पेशाब का लगना, रूक-रूककर पेशाब का होना, बूंद-बूंद करके यूरिन का टपकना, पथरी, किडनी, प्रोस्टेेट, बार-बार पेशाब करने की इच्छा होना, वात रक्त, प्रमेह, मूत्रघात, शुक्र दोष तथा मूूत्रमार्ग संक्रमण में किया जाता है।
गोक्षुरादि गुग्गुल के घटक द्रव्य । (Gokshuradi Guggulu Ingredients in Hindi)
पतंजलि गोक्षुरादि गुग्गुल प्राकृतिक जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बनी एक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसे निम्न प्रकार के घटक द्रव्यों को मिलाकर तैयार किया जाता है-
गोक्षुरादि गुग्गुल के फायदे । (Gokshuradi Guggulu Ke Fayde)
- इसका सेवन करने से बार-बार पेशाब लगना और रूक-रूककर पेशाब का होना ठीक हो जाता है।
- यह मूत्रमार्ग और मूत्र संक्रमण के रोगों में बहुत लाभकारी है।
- यह किडनी और पथरी से संबंधित विकारों में बहुत फायदा पहुंचाता है।
- यह हमारे शरीर में बढ़े हुए पित्त को कम करके नियंत्रित करता है।
- पेशाब में जलन और संक्रमण होने पर भी यह बहुुत फायदा करती है।
- यह प्रोस्टेेट ग्लैण्ड को भी ठीक करती है।
- यह पुरूषों में टेस्टोरोन हार्मोन और कामेच्छा शक्ति को बढ़ाने में बहुत कारगर है।
- यह शुक्रदोष, वीर्यदोष और शारीरिक कमजोरी में भी बहुत फायदा करती है।
- यह शरीर को डिटाॅॅॅॅॅॅॅक्सीफाई करने में भी बहुत फायदा करती है।
- यह जोड़ो होने वाली दर्द और सूजन को कम करने में भी बहुत फायदेमंद है।
- यह भूख बढ़ाने में भी बहुुत अच्छा काम करती है।
- गोक्षुरादि गुग्गल का सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार लेने से कोई नुकसान नही है।
- इसकी अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से दस्त, उल्टी, मतली, पेट में दर्द, कब्ज और मासिक धर्म रक्तस्त्राव हो सकता है।
- इसका सेवन गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताओं को नही करना चाहिए।
- जिन्हे ब्लड प्रेशर की शिकायत है, उन्हे चिकित्सक से बिना सलाह लिए इसका सेवन नही करना चाहिए।
- Dabur Gokshuradi Guggulu - 40 tab Rs. 90/-
- Baidyanath (Nagpur) Gokshuradi Guggulu - 40 tab Rs. 80/-
- Baidyanath (Nagpur) Gokshuradi Guggulu - 80 tab Rs. 144/-
- Patanjali Gokshuradi Guggulu - 40 tab Rs. 40/-
- Patanjali Gokshuradi Guggulu - 80 tab Rs. 80/-
- Dhanvantari Gokshuradi Guggulu - 60 tab Rs. 110/-
- Unjha Gokshuradi Guggulu - 200 tab Rs. 185/-
- Dhootapapeshwar Gokshuradi Guggulu - 60 tab Rs. 153/-
0 Comments