Latest Posts

6/recent/ticker-posts

Gokshuradi Guggulu : गोक्षुरादि गुग्‍गुल के फायदे और नुकसान।

गोक्षुरादि गुग्‍गुल वटी:- आज की इस लेख में हम आपके लिए एक बहुत ही खास और बेहतरीन जानकारी लेकर आये है, जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है। जिसमें आप जानेंगे पतंजलि(Patanjali) के संस्‍थापक बाबा रामदेव(Baba Ramdev की कंपनी Divya Pharmacy द्वारा निर्मित गोक्षुरादि गुग्‍गुल(Gokshuradi Guggulu) के बारे। अर्थात् गोक्षुरादि गुग्‍गुल वटी के फायदे क्‍या है? इसका सेवन कैसे करना है, यह वटी किन-किन जड़ी-बूटियोे से मिलकर बनी है तथा इसका इस्‍तेमाल किन-किन रोगों में किया जाता है।

Gokshuradi Guggul : गोक्षुरादि गुग्‍गुल के फायदे और नुकसान।

गोक्षुरादि गुग्‍गुल  क्‍या है? (Gokshuradi Guggulu in Hindi)

गोक्षुरादि गुग्‍गुल, गोखरू और गुग्गुुल के मिश्रण से बनी एक आयुर्वेदिक औषधि है। और यह किसी भी आयुर्वेदिक स्‍टोर पर बिना डाॅक्‍टर की पर्ची के बगैर आसानी से टैबलेट या वटी के रूप में मिल जाती है। तथा इस औषधि का उपयोग मूत्राशय से संबंधित विकारों और रात के समय में बार-बार पेशाब का लगना, रूक-रूककर पेशाब का होना, बूंद-बूंद करके यूरिन का टपकना, पथरी, किडनी, प्रोस्‍टेेट, बार-बार पेशाब करने की इच्‍छा होना, वात रक्‍त, प्रमेह, मूत्रघात, शुक्र दोष तथा मूूत्रमार्ग संक्रमण में किया जाता है।

गोक्षुरादि गुग्‍गुल के घटक द्रव्‍य । (Gokshuradi Guggulu Ingredients in Hindi)

पतंजलि गोक्षुरादि गुग्‍गुल प्राकृतिक जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बनी एक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसे निम्न प्रकार के घटक द्रव्‍यों को मिलाकर तैयार किया जाता है-

  • गोखरू – 1120 ग्राम,
  • शुद्ध गुग्‍गुल – 280 ग्राम,
  • आंवला – 100 ग्राम,
  • बहेड़ा – 100 ग्राम,
  • हरड़ – 100 ग्राम,
  • काली मिर्च – 100 ग्राम,
  • पिप्‍पली – 100 ग्राम,
  • सोंठ – 100 ग्राम,
  • नागर मोथा – 100 ग्राम,
  • गोक्षुरादि गुग्‍गुल के फायदे । (Gokshuradi Guggulu Ke Fayde) 

    • इसका सेवन करने से बार-बार पेशाब लगना और रूक-रूककर पेशाब का होना ठीक हो जाता है। 
    • यह मूत्रमार्ग और मूत्र संक्रमण के रोगों में बहुत लाभकारी है। 
    • यह किडनी और पथरी से संबंधित विकारों में बहुत फायदा पहुंचाता है। 
    • यह हमारे शरीर में बढ़े हुए पित्त को कम करके नियंत्रित करता है। 
    • पेशाब में जलन और संक्रमण होने पर भी यह बहुुत फायदा करती है।
    • यह प्रोस्‍टेेट ग्‍लैण्‍ड को भी ठीक करती है। 
    • यह पुरूषों में टेस्टोरोन हार्मोन और कामेच्‍छा शक्ति को बढ़ाने में बहुत कारगर है।
    • यह शुक्रदोष, वीर्यदोष और शारीरिक कमजोरी में भी बहुत फायदा करती है।
    • यह शरीर को डिटाॅॅॅॅॅॅॅक्सीफाई करने में भी बहुत फायदा करती है।
    • यह जोड़ो होने वाली दर्द और सूजन को कम करने में भी बहुत फायदेमंद है।
    • यह भूख बढ़ाने में भी बहुुत अच्‍छा काम करती है।
    गोक्षुरादि गुग्‍गुल के नुकसान । (Gokshuradi Guggulu Ke Nuksan)

    • गोक्षुरादि गुग्‍गल का सेवन चिकित्‍सक की सलाह अनुसार लेने से कोई नुकसान नही है।
    • इसकी अत्‍यधिक मात्रा में सेवन करने से दस्‍त, उल्‍टी, मतली, पेट में दर्द, कब्‍ज और मासिक धर्म रक्‍तस्‍त्राव हो सकता है।
    • इसका सेवन गर्भवती महिलाएं और स्‍तनपान कराने वाली माताओं को नही करना चाहिए।
    • जिन्‍हे ब्‍लड प्रेशर की शिकायत है, उन्‍हे चिकित्‍सक से बिना सलाह लिए इसका सेवन नही करना चाहिए। 

    गोक्षुरादि गुग्‍गुल कैसे ले ? (Dosage Of Gokshuradi Guggulu)
     
    व्‍यस्‍क और बुजुुुर्ग दो-दो गोली सुबह-शाम खाना खाने के बाद में या पहले गुनगुने पानी में दिन में दो या तीन बार ले सकते है। या फिर अपने चिकित्‍सक से सलाह लेकर इसका सेवन करेंं आपके लिए अधिक फायदेमंद रहेगा। 

    गोक्षुरादि गुग्‍गुल का भाव या मूल्‍य ? (Gokshuradi Guggulu Price)

    निष्‍कर्ष - Conclusion

    अब आप अच्‍छी तरह से जान गए होगे कि Gokshuradi Guggulu गोक्षुरादि गुग्‍गुल के फायदे और नुकसान क्या है। अगर ये पोस्‍ट आपके कुछ काम आया हो तो इसके बारे में कमेंट करके जरूर बताए ।

    Post a Comment

    0 Comments